अगर आपने कोई फोटो क्लिक की है और उसका बैकग्राउंड अच्छा नहीं आया है या कोई फालतू चीज फोटो के बैकग्राउंड में अचानक आगई है. जिसे आप अपने फोटो से रिमूव (Background Remove) करना चाहते है. लेकिन आपको एड्टिंग नहीं आती है. तो आज हम आपको Tricksspot.com के इस आर्टिकल में किसी भी “फोटो से बैकग्राउंड रिमूव कैसे करे” बताने वाले है. (Photo Se Background Remove Kaise Kare?)
हम जो तरीका आपको बताने वाले है उस तरीके से आप किसी भी फोटो से सिर्फ एक क्लिक कर के ही फोटो से बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है. और सबसे खाश बात “बैकग्राउंड रिमूव” (Background Remove) हो जाने के साथ ही आप एक नया बैकग्राउंड भी लगा सकते है और कई तरह तरह के बैकग्राउंड अपनी फोटो में बदल भी सकते है और सारा काम सिर्फ एक क्लीक में ही हो जायेगा. अब यह सब कुछ कैसे होगा यह आपको हम स्टेप बाय स्टेप समझाते है.
Photo Se Background Remove Kaise Kare
- सबसे पहले गूगल सर्च पर जाये.
- सर्च बार पर टाइप करे रिमूव.बीजी (Remove.Bg) और सर्च करे.
- पहली लिंक पर क्लिक करे.
- Upload Image पर क्लिक करे.
- अपनी गैलरी या फाइल से कोई एक फोटो सेलेक्ट करे जिससे आप बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते है.
- फाइल अपलोड होते ही आप देख सकते है. फोटो से बैकग्राउंड रिमूव हो चुका है.
- (“+” Background) आइकॉन पर क्लिक कर के आप फोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते है.
- Download पर क्लिक कर के आप अपना फोटो डाउनलोड करले.
फोटो से बैकग्राउंड रिमूव कैसे?
बैकग्राउंड रिमूव कैसे करे? यह समझने के लिए हमे आपको एक विडियो भी उपलब्ध करवाया है. जिसे देख आप remove.bg website से फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना सिख जायेंगे. साथ इस विडियो में हमे आपको यह भी बताया है की बैकग्राउंड रिमूव हो जाने के बाद फोटो डाउनलोड कैसे करे और फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करे?
Also Read:-
WhatsApp पर देख और Read कर पाएँगे Delete किये हुए Message
WhatsApp New Update Today 2024: बिना इंटरनेट भेज पाएंगे फाइल्स