भारतीय स्मार्टफोन कम्पनी लावा ने बाजार में अपना न्यू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम “लावा ओ3 प्रो” है जो लावा की एक दम नई स्मार्टफोन “O” सीरीज से आता है. ये फ़ोन एंट्री लेवल सेगमेंट में आता है. जो दिखने में काफी ज्यादा कूल लगता है. आइये Lava O3 Pro Price, Features and Specifications के बारे में जाने.
Lava O3 Pro Features and Specifications
Model | Lava O3 Pro |
Display | 6.56 inch, IPS Screen |
Refresh Rate | 60Hz |
Front Camera | 8 MP |
Rear Camera | 50 MP + Ultra Wide + Macro |
RAM | 4GB + 4 GB Virtual RAM |
Storage | 128GB |
Processor | 1.6 GHz, Octa Core |
Battery | 5000 mAh |
OS | Android v14 |
Color | Glossy Black, Glossy Purple, Glossy White |
Connectivity | 4G VoLTE |
Official Website | https://www.lavamobiles.com/ |
यह भी पढ़े:- TOP 10 NEW 5G MOBILE UNDER 10000 – कम बजट में बेहतर फीचर
Lava O3 Pro Price
कम्पनी ने इस फ़ोन को काफी कम कीमत में लॉन्च किया है ताकि भारत में हर कोई एक स्मार्टफोन यूज़ कर सके. कीमत की बात करे तो “Lava O3 Pro Price – 6999 रूपये” रखी गयी है. ये फ़ोन 4GB + 128GB के साथ आता है, जिसे आप Amzone से सीधे Buy कर सकते है. ऑफलाइन मार्किट में भी यह फ़ोन बड़े आराम से आपको मिल जायेगा.
Color Option
बात करे इस फ़ोन में आपको कितने कलर आप्शन मिलते है तो हम आपको बतादे कम्पनी “तीन कलर आप्शन” दे रही है. जिसमे पहला Glossy Black, दूसरा Glossy Purple और तीसरा Glossy White है, तीनो ही कलर काफी मस्त है और गुड फिल कराते है.
Lava O3 Pro Display
बात करे इस के डिस्प्ले की तो हमे इसमें 6.56 Inch की काफी बड़ी IPS Screen मिलता है. जो ठीक ठाक है. साथ ही इसमें 60Hz Refresh Rate मिलता है.
Lava O3 Pro Camera
इस फ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 MP + Ultra Wide + Macro तीनो ही शामिल है. कैमरा क्वालिटी प्राइस रेंज के हिसाब से काफी सही है. फ्रंट कैमरा की बात करे तो 8MP Front Selfie Camera मिलता है.
Battery
लावा ने इस सेगमेंट पर बैटरी के बारे में कही खामी नहीं छोड़ी है, कम बजट में 5000mAh की लम्बी बैटरी मिलती है चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया है, और इसे चार्ज करने के लिए 10W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.
Connectivity
कनेक्टिविटी देखे तो हमे 4जी कनेक्टिविटी दी गयी है, इस कीमत पर हम इससे ज्यादा की उम्मीद कर भी नहीं सकते है. हलाकि 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Lava O3 Pro Review
यह भी पढ़े:-
Motorola Mobile Under 10000 – कम दाम में मिल जायेगा 5G Mobile
Vivo X Fold 3 Pro launched in India: इस खास फीचर से तोड़ेगा रिकॉर्ड