“मोबाइल में वायरस कैसे चेक करे?” अगर आप यह चीज सिख गए तो कभी भी आपके साथ किसी भी तरह का फ्रोड नहीं होगा जो कई लोगो के साथ होता है जैसे – मोबाइल हैक हो जाना, बैंक अकाउंट फ्रीज़ हो जाना, खाते से पैसे कट जाना, आपके फोटो विडियो लिंक हो जाना. तो आइये सीखे Mobile Me Virus Kaise Check Kare.
इन लिंक पर कभी क्लिक न करे.
इन्टरनेट की इस दुनिया में आज कल हमारे मोबाइल पर कई तरह के मैसेज, मेल, लिंक आते है. हम अनजाने में उन पर क्लिक भी कर देते है. और कई बार देखा गया है की लिंक पर क्लिक करते ही एक ऐसा पेज ओपन हो जाता है जो हुबहू गूगल प्ले स्टोर की तरह दिखाई देता है और हम सही ऐप समझ कर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देते है और बहुत बार ऐसे मैसेज, मेल, लिंक आते है जो लगता है हमारे काम के ही है और जैसे ही लिंक पर क्लिक करते है ऐप अपने आप ही हमारे स्मार्टफोन में डाउनलोड और इंस्टाल हो जाता है.
यह भी पढ़े : 5जी नेटवर्क की स्पीड कैसे बढ़ाये?
दूर से कंट्रोल होता है आपका स्मार्टफोन
ऐप डाउनलोड होते ही हमारे स्मार्टफोन का सारा डाटा हैकर के पास चलता जाता है वो हमारे स्मार्टफोन को खुद से दूर बैठे बैठे भी कंट्रोल कर पाते है. साथ ही हमारे स्मार्टफोन में क्या चल रहा है कौन कौन से ऐप है, किस ऐप का क्या पासवर्ड है, बैंक प्रोफाइल क्या है, गैलरी में किस तरह के फोटो विडियो है. सब कुछ हैकर के पास होता है. जिससे वो हमे आसानी से ब्लैकमेल भी कर सकता है और बैंक खाते को खाली भी कर सकता है. ऐसे में कैसे पता करे की जो ऐप हमारे स्मार्टफोन में है उनमे कोई वायरस है या नहीं.
यह भी पढ़े : फोनपे से पैसे भेजने का सही तरीका देखे.
मोबाइल में वायरस कैसे चेक करे. | How To Check Virus In Mobile.
Mobile Me Virus kaise check kare इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को अपने मोबाइल में स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है सिर्फ दो या तीन क्लिक में आप चैक कर पायंगे. आपके इस एंड्राइड मोबाइल ऐप वायरस है और किस में नहीं, तो आइये जाने.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) को ओपन करे.
- अब ऊपर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे.
- Manage apps and device आप्शन पर क्लिक करे.
- No harmful apps found आप्शन पर क्लिक करे.
- Scan बटन पर क्लिक करदे.
- यहाँ आप देख पायंगे No harmful apps found लिखा आयेगा इसका मतलब है की आपके स्मार्टफोन के किसी भी ऐप में कोई वायरस नहीं है.
- harmful apps found लिखा आता है तो आपको उस ऐप को डिलीट करना पड़ेगा जो लिस्ट में दिखाया गया है.
इस तरह आप किसी भी मोबाइल में वायरस चेक कर सकते है. और यह तरीका सबसे आसन तरीका है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में वायरस चेक कर सकते है. हमे जो तरीका आपको बताया है इसमें किसी भी तरह की कोई थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड किये बीना ही वायरस चेक करना सिखाया है. हमे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इसे खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले है. और कमेंट में अपनी राइ जरुर लिखे.