PhonePe Se Paise Kaise Bheje : आज से कुछ साल पहले तक बैंक में पैसे की जमा और निकासी करवाने के लिए हमे बैंकों की लाइन में घंटो खड़े रहना पड़ता था. लेकिन प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया विजन की बदोलत आज आप बिना बैंक जाए अपने मोबाइल से ही किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते और प्राप्त भी कर सकते है. लेकिन अभी भी कई सारे लोग ऐसे है जिन्हें पता नहीं की “मोबाइल से पैसे कैसे भेजे”. तो आज हम आपको ट्रिक्स स्पॉट के इस आर्टिकल में सिखाने वाले है की Mobile Se Paise Kaise Bheje?
मोबाइल से पैसे कैसे भेजे? | Mobile Se Paise Kaise Bheje?
मोबाइल से पैसे कैसे भेजे? इसके लिए सबसे पहले आपके पास कुछ जरुरी साधनों का होना अति आवश्यक है. जैसे-
- आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए.
- बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
- बैंक खाते का एटीएम होना चाहिए.
- आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए.
- मोबाइल में फ़ोन पे, गूगल पे, पेटीएम या कोई UPI PAYMENT APP DOWNLOAD करे और उसे इंस्टाल करे.
- मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन चालू होना चाहिए.
हम आपको PhonePe Se Paise Kaise Bheje सिखाने वाले है. ऐसा इस लिए क्योकि इसका यूजर इंटरफेस काफी सरल है आपको जल्दी ही “फ़ोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करे” सीख पाएंगे. तो आइये स्टेप बाय स्टेप सीखते How to transfer money from PhonePe. लेकिन उससे पहले फोनेपे में बैंक खाता कैसे जोड़े यह सीखना पड़ेगा. क्योकि बिना बैंक खाते को लिंक किये आप पैसो का आदान प्रदान नहीं कर सकते है.
PhonePe में बैंक खाता कैसे लिंक करे? | How to link bank account to PhonePe?
1. फोनेपे ऐप डाउनलोड (PhonePe Download) करे.
2. अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करे. उसी मोबाइल नंबर से लॉग इन करे जिसे आपने बैंक खाते से लिंक करवाया है.
3. अब यहाँ एक 5 अंको का OTP आयेगा, तो उस ओटीपी को डाल कर आगे बढे.
4. अब ऊपर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे.
5. अब पेमेंट मेथड्स (Payment Methods) में बैंक एकाउंट्स (Bank Accounts) पर क्लिक करे.
6. Add New Bank Account पर क्लिक करे.
7. यहाँ कई सारी बैंक्स आयेगी आपको वह बैंक ढूढना और सेलेक्ट करना जिसमे आपका खाता है.
8. बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपका बैंक खाता आपके मोबाइल नंबर से फोनेपे द्वारा ढूढन लिया जायेगा.
9. अब SET UPI PIN पर क्लीक करे.
10. यहाँ अपने एटीएम के 16 नंबर की सीरियल में से लास्ट के 6 नंबर टाइप करे.
11. Vaild Up To में अपने एटीएम की एक्सपायरी डेट डाले.
12. अब एक ओटीपी आयेगा जो अपने आप वेरीफाई हो जायेगा.
13. अब आपको यहाँ अपने UPI PIN Set करना होंगे जो 4 या 6 अंक के हो सकते है.
PhonePe Se Paise Kaise Bheje? | फोन पे से पैसे कैसे भेजे?
ऊपर आपने देखा फोनेपे इंस्टाल करने से लेकर बैंक खाता जोड़ने तक प्रोसेस. अब हम सीखेंगे की PhonePe Se Paise Kaise Bheje? तो आइये जाने…
1. सबसे पहले फ़ोन पे ऐप (PhonePe App) को ओपन करे.
2. अब To Mobile Number पर क्लिक करे.
3. सर्च बार में उस व्यक्ति का नंबर टाइप करे जिसे आप पैसे भेजना चाहते है. यहाँ आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में से भी नंबर को ढूढ़ कर पैसे भेज सकते है.
4. अब कितने रूपये भेजना है वह टाइप करे.
5. पैसे टाइप करने के बाद PAY पर क्लिक करे.
6. अब अपना UPI PIN टाइप करे और राईट बटन पर क्लिक करदे.
7. अब देख पाएंगे का PAYMENT SUCCESSFUL हो गया. आप यहाँ समय और दिनांक भी देख सकते है. Transaction Successful हो गया है वो भी दिखाई देगा. साथ UTR नंबर और Transaction ID भी दिखाई देगी.
तो देखा दोस्तों इस तरह से आप किसी भी व्यक्ति को फ़ोन पे से पैसे भेज सकते है. हमे उम्मीद है की आपको हमारा आर्टिकल PhonePe se Paise Kaise Bheje? | फोन पे से पैसे कैसे भेजे? पसंद आया होगा.
PhonePe Se Money Transfer Kaise Kare
फ़ोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करे, में अगर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी या समस्या आती है तो आप नीचे दी गयी विडियो को देख सकते है. इस विडियो में आपको सरल भाषा में स्टेप बाय स्टेप सिखाया गया है की Phonepe Se Money Transfer Kaise Kare.
निष्कर्ष : दोस्तों हमे उम्मीद है की आप अब इस आर्टिकल की मदद से सिख गए होंगे की “फ़ोनपे से पैसे कैसे भेजे”. अगर आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी पसंद आई है तो इसे पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्केतेदारों के साथ भी शेयर जरुर करे.
यह भी पढ़े: