Sambal Card Download Kaise Kare?: अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है, यह आपको अच्छी तरह से ज्ञात होगा की दुसरे राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा सरकारी योजनाए मध्य प्रेदश राज्य में आती है. हाल ही में एक योजना बहुत ज्यादा चर्चित है, लाड़ली बहना योजना. इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रेदश सरकार महिलाओ को 1250 रूपये हर महीने फ्री में उनके बैंक खाते में भेजती है. और इस राशी को बढाकर 3000 हजार रूपए तक करने का प्रवधान है.
यह तो एक योजना है, ऐसी कई योजनाए है जिसमे मध्य प्रेदश के लोगो को अनेक लाभ मिलता है, इन योजनओं में एक योजना संबल योजना जो अब संबल 2.0 के नाम से जानी जाती है. इस योजना में भी कई सारे लाभ मध्य प्रेदश सरकार द्वारा लोगो को दिए जाते है. कौन-कौनसे लाभ मिलते है यह हम आपको आगे इस आर्टिकल में बतायंगे.
लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की संबल कार्ड कैसे डाउनलोड करे? क्योकि Sambal 2.0 Scheme में लोग किसी भी Mp Online Center या CSC Center पर जाकर कार्ड तो बनवा लेते है. लेकिन Sambal Card Download करने के लिए या संबल कार्ड को प्रिंट करवाने के लिए इसे बनवाने के लिए लोग 50 रूपये से लेकर 100, 200 रूपए तक खर्च कर देते है.
यह भी पढ़े : पीएम विश्वकर्मा योजना 1 लाख का मिलेगा LOAN आवेदन शुरू
लेकिन उनको फिर भी संबल कार्ड नहीं मिल पता. ऐसा इसलिए होता है, क्योकि अगर आप कार्ड बनवाते है तो इसे गाँव के सचिव, सरपंच, या शहर में नगर पालिका, पार्षद द्वारा सत्यापित करने में कई दिन लगा देते है. और लोग सोचते की हमारा संबल कार्ड नही बना.
लेकिन अब ऐसा आपके साथ नही होगा आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और आप खुद ही घर बैठे मोबाइल में ही देख पाएंगे की आपका संबल कार्ड बना या नहीं. और साथ ही आप “संबल कार्ड डाउनलोड” भी कर पाएंगे. अब यह कैसे होगा इसके लिए आपको कुछ सरल स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा. आइये जाने…
Sambal Card Download Kaise Kare?
1. संबल कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी एक इन्टरनेट ब्राउज़र को ओपन करना है. और सर्च बार पर SUMBAL 2.0 लिख कर सर्च करे.
2. पहली वेबसाइट संबल 2.0 की ओपन होगी. आपको उस लिंक पर क्लिक करना है.
3. ऑफिसियल संबल कार्ड वेबसाइट आपके सामने ओपन हो जाएगी.
4. यहाँ आपको हितग्राही विवरण आप्शन पर क्लिक करना है.
5. एक सर्च बार ओपन होगी, यहाँ जिस भी व्यक्ति का आप संबल कार्ड डाउनलोड करना चाहते है या देखना चाहते है. आपको समग्र आईडी टाइप करना है
6. समग्र आईडी टाइप करने के बाद विवरण देखे पर क्लिक करना है.
7. यहाँ आप देख पाएंगे की एक नया पेज ओपन होगया है. जंहा हितग्राही की सारी जानकारी उपलब्ध है. और यहाँ स्टेटस भी चैक कर पायंगे की आपका संबल कार्ड बना है या नहीं.
8. अब आप देख पाएंगे यहाँ संबल कार्ड प्रिंट करे एक आप्शन लिखा दिखाई देगा. तो आप को संबल कार्ड प्रिंट करे पर क्लिक करना है.
9. अब आप देख सकते ही आपका संबल कार्ड ओपन हो चूका है. इसे डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए आप Ctrl+P को एक साथ प्रेस करना है और अपने संबल कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है.
संबल कार्ड योजना के लाभ और विशेषताएँ
- राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं को मातृत्व प्रोत्साहन पैकेज देगी
- योग्य विद्यार्थियों को शिक्षा प्रोत्साहन पैकेज मिलेगा
- राज्यवासी आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेंगे
- मध्यप्रदेश में दुर्घटना ग्रस्त लोगों का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए कुछ धनराशि देना
- अंतिम संस्कार की सहायता करेगा
- जिन उम्मीदवारों का बिजली का बिल बकाया होगा
- उनका बिजली का बिल माफ किया जाएगा
- कृषि के लिए सर्वश्रेष्ठ उपकरण प्रदान किए जाएंगे, इसका कोई भी शुल्क नहीं होगा
- निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा
- रोजगार के अवसर और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ
संबल कार्ड योजना से किन किन योजनाओं का लाभ मिलेगा
- खेलकूद प्रोत्साहन योजना
- सुपर 5000 योजना
- अंत्येष्टि सहायता योजना
- अनुग्रह सहायता योजना (सामान्य मृत्यु तथा दुर्घटना मृत्यु)
- अनुग्रह सहायता योजना (स्थायी अपंगता तथा आंशिक स्थायी अपंगता)
- मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- प्रसव पूर्व जाँच प्रोत्साहन राशि योजना (ANC)
- प्रसव उपरान्त सहायता राशि योजना
- स्कूल शिक्षा प्रोत्साहन राशि
संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें
निष्कर्ष
तो आपने देखा मध्य प्रदेश के लाभार्थी अपना Sambal Card Download जनकल्याण संबल योजना पोर्टल से बड़ी ही आसानी से कर सकते है. लेकिन जब भी आप संबल कार्ड डाउनलोड करना चाहे तो एक बाद हेमशा धियान रखे की इस कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको हितग्राही की संग्रह आईडी याद होना चाहिए.
बाकि संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करे यह हमे आपको TricksSpot.Com के इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप समझा दिया है. वैसे आपकी जानकरी के लिए बतादे आप संबल कार्ड खुद से ही मोबाइल या कंप्यूटर में घर बैठ खुद से फ्री में बना सकते है. इसे बनाने के लिए किसी भी तरह की CSC ID या Mp Online ID की आवश्यकता नही है.