Upcoming Smartphone: भारतीय बाजार में जल्द ही रियलमी और मोटोरोला अपने अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जो जोरदार फीचर से लेस होंगे और कैमरा क्वालिटी होगी दमदार और कीमत होगी कम. आइये जाने लिस्ट में कौन कौनसे न्यू स्मार्टफोन है.
Upcoming Smartphone List में मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Moto E15 को लॉन्च करने के लिए तैयार है वही दूसरी तरफ स्मार्टफोन कम्पनी रियलमी, अपने नए स्मार्टफोन Realme 14 Pro+ को लॉन्च करने की तैयारी में है. आइये जाने दोनों ही स्मार्टफोन के Features and Specifications.
Upcoming Smartphone Moto E15
मायस्मार्टप्राइस ने बीआईएस सर्टिफिकेशन में Moto E15 के भारतीय वेरिएंट को देखा है. मोटोरोला भारत में XT2523-9 मॉडल नंबर के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. मॉडल नंबर के अलावा, सर्टिफिकेशन में आने वाले किफायती स्मार्टफोन के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है.
91mobiles ने हाल ही में टीडीआरए सर्टिफिकेशन में XT2523-7 मॉडल नंबर के साथ फोन के ग्लोबल वेरिएंट को देखा. टीडीआरए सर्टिफिकेशन ने पुष्टि की कि स्मार्टफोन मोटो E15 मॉनीकर के साथ लॉन्च होगा.
अपकमिंग डिवाइस UL Demko और टीयूवी राइनलैंड सर्टिफिकेशन पर भी दिखाई दिया, जिसमें 5100mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट की पुष्टि हुई.
यह भी पढ़े :- Motorola Mobile Under 10000 – कम दाम में मिल जायेगा 5G Mobile
Model | Moto E15 |
Display | 6.67 inches |
Front Camera | 8 MP |
Rear Camera | 16 MP + 5 MP |
RAM | 4GB |
Storage | 64GB |
Processor | Unisoc T612 |
Battery | 5100 mAh |
OS | Android v12 |
Connectivity | 4G VoLTE |
Release Date | Not Release |
इसके अलावा, पब्लिकेशन ने FCC सर्टिफिकेशन में मोटो E15 के अन्य वेरिएंट XT-2523-2 और XT-2523-8 को भी स्पॉट किया है. FCC सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि मोटोरोला डिवाइस को 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च करेगा. अपकमिंग स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Upcoming Smartphone Realme 14 Pro+
दुसरे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने वाली कम्पनी रियलमी के बार भी भारतीय बाजार समेत ग्लोबल मार्किट में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 14 प्रो+ को लॉन्च करने वाली है. जो लूकिंग वाईज शानदार होने वाला है. आइये इसके Features and Specifications देखे.
लॉन्च से पहले, मायस्मार्टप्राइस ने कथित रियलमी 14 प्रो+ को ब्लूटूथ SIG और 3C सर्टिफिकेशन में देखा है. ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि RMX5051 मॉडल नंबर वाला अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन 5G मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होगा. सर्टिफिकेशन से यह भी हिंट मिलता है कि स्मार्टफोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में डेब्यू कर सकता है.
यह भी पढ़े :- Realme 13 Pro 5G : 12GB+512 के साथ मिल रहा इतने कम दाम में
उम्मीद है कि रियलमी इस डिवाइस को RMX5051 मॉडल नंबर के साथ रियलमी 14 प्रो+ नाम से लॉन्च करेगा. RMX5051 मॉडल नंबर को BIS और EEC समेत कई सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, जिससे पता चलता है कि इसे जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 3C सर्टिफिकेशन में RMX5050 मॉडल नंबर के साथ रियलमी 14 प्रो+ के चीनी वेरिएंट को भी देखा है. 3C सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि यह 80W सुपरवूक वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ VCB8OACH एडाप्टर को सपोर्ट करेगा.
Model | Realme 14 Pro+ |
Display | 6.67 inches |
Front Camera | 32 MP |
Rear Camera | 50MP+8 MP+50 MP |
RAM | 8GB |
Storage | 128GB (expected) |
Processor | Snapdragon 7s Gen 3 |
Battery | 5000 mAh (expected) |
OS | Android 15 |
Connectivity | 4G VoLTE (5G expected) |
Release Date | Not Release |
गीकबेंच पर भी स्पॉट हुआ रियलमी 14 प्रो+
91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फोन को गीकबेंच डेटाबेस में देखा है. इससे पता चला कि फोन एंड्रॉयड 15 को बॉक्स से बाहर बूट करेगा और 8GB रैम के साथ आएगा. स्मार्टफोन में एड्रेनो 810 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा, जिससे पता चलता है कि इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट हो सकता है.
बता दें कि रियलमी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि रियलमी 14 प्रो सीरीज में वही स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट होगा. कैमरा FV 5 डेटाबेस ने रियर पर 50 मेगापिक्सेल + 8 मेगापिक्सेल + 50 मेगापिक्सेल कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सेल सेल्फी स्नैपर की मौजूदगी का हिंट दिया है.
यह भी पढ़े :- Lava O3 Pro भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और Price 7 हजार से भी कम
NOTE:- आर्टिकल में दी गयी सारी जानकरी मीडिया रिपोर्ट्स और खबरों के मुताबिक है. इन स्मार्टफोन में बताये गए Features and Specifications के सही होने का हम दावा नही करते है. जैसे ही सटीक और सही जानकरी मिलती है हम अपडेट करेंगे.
Source Link – Click Here