WhatsApp new update scan document feature rolled out

WhatsApp new update scan document feature rolled out | व्हाट्सएप पर बेहतर क्वालिटी के साथ डॉक्यूमेंट भेजना होगा आसान | WhastApp Scan Document

WhatsApp New Update: मेटा की ओनरशिप वाले ऐप WhatsApp में “नया डॉक्यूमेंट्स स्कैनर अपडेट” (New Documents Scanner Update) आ गया है इस नए अपडेट है ऑफिस में काम करने वाले लोग और स्कूल कॉलेज में बढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत काम का साबित होने वाला है. अब ये फीचर कौनसा है कहा मिलेगा और कैसे यूज़ करना है आइये जाने..

WhatsApp new update scan document feature rolled out

Whatsapp Scan Document New Update

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है, जिससे उनके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके इसी कड़ी में वॉट्सएप ने अब एक नया फीचर ‘स्कैन डॉक्यूमेंट’ रोलआउट करना शुरू किया है इस फीचर की मदद से यूजर्स अब सीधे अपने फोन के कैमरे से डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर सकेंगे और उन्हें आसानी से शेयर कर सकेंगे यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो अक्सर डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करते या सेंड करते हैं.

यह भी पढ़े :- 7 तरीको से होती है WhatsApp पर धोखाधड़ी, मत करे ये गलती

Whatsapp Scan Document Feature के फायदे

हमने अक्सर देखा है की अगर हमे कोई डॉक्यूमेंट किसी दुसरे व्यक्ति को भेजना है तो हम उस डॉक्यूमेंट का पहले फोटो क्लिक करते है और उसे फिर व्हाट्सएप पर शेयर करते है जिससे हमारे द्वारा भेजे गए डॉक्यूमेंट की क्वालिटी और साइज़ दोनों ही ख़राब हो जाती है.

लेकिन Whatsapp Scan Document Feature Roll Out होने से हमे सबसे बड़ा फायदा ये होगा की अगर कोई भी डॉक्यूमेंट हम जिसे भेजना चाहते है यूज़ फोटो क्लिक कर के सेंड करने की जरूरत ही नही होगी. सीधा स्कैन डॉक्यूमेंट फीचर पर क्लिक और अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन किया और सेंड कर दिया. जिससे डॉक्यूमेंट की क्वालिटी भी ख़राब नहीं होगी और हमारा काम भी आसन हो जायेगा.

यह भी पढ़े :- WhatsApp Auto Update Settings – अब सब होगा अपने आप

कहा मिलेगा Scan Document Feature

बाते की की अगर आप इस फीचर को अपने स्मार्टफोन में यूज़करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल WhatsaApp को अपडेट करना होगा. उसके बाद जब आप व्हाट्सएप ऐप को ओपन करेंगे तो ये फीचर आपको व्हाट्सएप के डॉक्यूमेंट शेयरिंग मेन्यू मिल जायेगा. जंहा से आप इसे आसानी से यूज़ कर सकेंगे.

यह फीचर यूजर्स को उनके फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके फिजिकल डॉक्यूमेंट्स को सीधे स्कैन करने की सुविधा देता है. पहले यूजर्स को डॉक्यूमेंट की फोटो लेनी होती थी और फिर उसे डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट करके सेंड करना होता था, जिसमें समय लगता था और क्वॉलिटी भी उतनी अच्छी नहीं आती थी, वहीं अब इस फीचर के आने से डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके सीधे भेजा जा सकता है, जिससे समय की बचत होती है और डॉक्यूमेंट की क्वालिटी भी बेहतर रहती है.

ऑफिस में काम करने वाले लोगों या स्टूडेंट्स के लिए यह फीचर बहुत काम का साबित होगा, क्योंकि उन्हें अक्सर डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके भेजना होता है. स्कैन डॉक्यूमेंट फीचर यूज करना बहुत ही आसान है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं.

How To Use WhatsApp Document  Scan Feature

  1. सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और उस चैट या ग्रुप को चुनें जिसमें आप डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं.
  2. अब अटैचमेंट आइकन (पेपरक्लिप) पर टैप करें.
  3. यहां आपको डॉक्यूमेंट का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें.
  4. अब आपको ‘स्कैन’ पर टैप करना होगा.
  5. आपका कैमरा खुल जाएगा। अब आप अपने डॉक्यूमेंट की फोटो लें.
  6. फोटो क्लिक करने के बाद, आप स्कैन को देख सकते हैं और किनारों को सही कर सकते हैं ताकि डॉक्यूमेंट साफ दिखे.
  7. जब सब ठीक लगे, तो ‘कन्फर्म’ पर टैप करें.
  8. आपका स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट चैट में भेजने के लिए तैयार है. अब आप सेंड बटन पर टैप करके इसे सेंड कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *