YouTube Channel QR Code: बहुत दिन हो गए है YouTube पर विडियो अपलोड करते करते और सब्सक्राइबर्स नहीं बढ़ रहे है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाल जिसकी मदद से आसानी से सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते है और कभी भी यह नहीं सोचना पड़ेगा की YouTube Channel Ke Subscribers Kaise Badhaye?
YouTube New Update
हाल ही में एक नया अपडेट आया है जिसकी मदद से अपने “नए यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये” और “पुराने चैनल के सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये” दोनों की प्रोबलम एक क्लिक में सोल्व हो जाएगी.
यूट्यूब ने हर चैनल पर एक “क्यूआर कोड फीचर” रोल आउट किया है. जिसकी मदद से अब आप बिना अपने चैनल का यूआरएल भेजे किसी से भी चैनल को सब्सक्राइब करवा सकते है. अब आप सोच रहे होंगे ये कैसे होगा. तो आइये हम आपको बताते है.
YouTube Channel URL vs YouTube Channel QR Code
YouTube Channel URL : सबसे पहले चैनल यूआरएल की बात करते है. तो आज से कुछ महीने पहले तक अगर आप अपने चैनल को किसी के पास भेजना या उसे दिखाना चाहते थे और सब्सक्राइब करवाना चाहते थे. तो आपको अपने चैनल की लिंक मतलब यूआरएल सेंड करना पड़ता था.
इसका सबसे बड़ा नुकसान ये होता था की अगर कई भी चैनल की लिंक शेयर की है और जो भी व्यक्ति उस पर क्लिक करता है तो वो लिंक सीधे वेब पेज पर ओपन होती है न की यूट्यूब ऐप पर. जिससे लोग विडियो या चैनल पर तो आते है लेकिन सब्सक्राइब नहीं करते. क्योकी अगर वो सब्सक्राइब करना भी चाहेगा तो उसे वेब पेज पर लॉग इन करना पड़ेगा जो वो करना नहीं चाहेगा. और आपके चैनल को स्किप कर के आगे बढ़ जायेगा. ऐसा आपने अक्सर Instagram पर देखा होगा.
यह भी पढ़े :- Watchtime Kaise Badhaye? – वॉचटाइम कैसे बढाये?
मान लो Instagram पर अगर कोई विडियो हमे पसंद आती है और उस विडियो को हम पूरा देखना चाहते है. विडियो देखने के लिए हमे उस यूजर की प्रोफाइल में जाकर लिंक Bio में मिलती है और जैसे ही लिंक पर क्लिक करते है तो हम वेब पेज पर redirect हो जाते है.
मान लो आपने वेब पेज पर विडियो को पूरा देख भी लिया और विडियो इतना पसंद आया की आपने चैनल को सब्सक्राइब करने का मन बना लिया और जैसे ही आप उस वेब पेज पर विडियो के नीचे वाले सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करते है तो वहा लॉग इन पेज खुल जाता है. और बिना लॉग इन करे आप चैनल को सब्सक्राइब नहीं कर सकते. और वेब पेज पर कोई लॉग इन करना चाहते नहीं है और फिर व्यूअर विडियो को स्किप कर के चैनल को भी छोड़कर चले जाता है. तो ये सबसे बड़ा नुकसान होता है YouTube Channel URL Share करने का.
यह भी पढ़े :- YouTube Channel Kaise Banaye? – यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?
YouTube Channel QR Code : अब बात करते है YouTube Channel QR Code की, तो दोस्तों यूट्यूब ये ऐसा अपडेट है जो हर यूजर अरु व्यूअर दोनों ही काफी यूनिक लगता है. यूट्यूब क्यूआर कोड से यूजर और व्यूअर की आधी परेशानी दूर होजाती है. कैसे आइये जाने.
हाल ही में यूट्यूब ने एक नया फीचर रोल आउट किया जिसकी मदद से आप अपने चैनल के यूआरएल की जगह अपने चैनल का QR Code Created कर सकते है. साथ ही उस यूट्यूब क्यूआर कोड को अगर किसी को शेयर करते है. और व्यूअर
तो वो यूजर सीधे आपके चैनल पर यूट्यूब क्यूआर कोड पर सिर्फ क्लिक भी करता है तो वो सीधे आपके चैनल पर redirect कर दिया जाता है. जंहा से वो विडियो देख और चैनल को सब्सक्राइब दोनों ही कर सकता है.
अगर आपने चैनल के क्यूआर कोड को किसी के पास भेजा है वो व्यूअर उसे स्कैन भी करता है वो सीधे आपके आपके चैनल पर redirect कर दिया जाता है. जंहा से वो विडियो देख और चैनल को सब्सक्राइब दोनों ही कर सकता है. तो ये कमाल है YouTube Channel QR Code का.
यह भी पढ़े :- YouTube Channel Search Me Kaise Laye 2024
How To Create YouTube Channel QR Code
- यूट्यूब चैनल क्यूआर कोड क्रिएट करने के लिए सबसे पहले YouTube App ओपन करे.
- अपनी प्रोफाइल को ओपन करे.
- View Channel पर क्लिक करे.
- ऊपर 3 बिंदु पर क्लिक करे.
- Share पर क्लिक करे.
- QR Code पर क्लिक करदे.
- आप देख पाएंगे क्यूआर कोड बन चूका है.
- क्यूआर कोड डाउनलोड करे.
बस आसन से स्टेप्स से आप अपने YouTube Channel QR Code बना सकते है. इस क्यूआर कोड को डाउनलोड करने के बाद आप इसे किसी के पास भी शेयर कर सकते है. अपनी प्रोफाइल, स्टोरी, स्टेटस पर लगा सकते है. जिस पर क्लिक करने या उसे स्कैन करने मात्र से ही व्यूअर चैनल पर पहुच जायेगे. जिससे चैनल की विडियो पर व्यूज और सब्सक्राइबर्स दोनों ही जल्दी बढ़ेंगे.
YouTube Channel Ka QR Code Kaise Banaye
यह भी पढ़े :- Netflix Top 5 Movies 2024: ऐसी Films जो कुर्शी से हिलने नहीं देगी.