YouTube Video Ko Search Me Kaise Laye: आप नए यूट्यूबर है या पुराने यह मायने नहीं रखता, आप यूट्यूब पर विडियो अपलोड कर करके थक गए है. लेकिन न तो चैनल ग्रो हो रहा है और न ही विडियो पर व्यूज आ रहे है, न ही सब्सक्राइबर्स बढ़ रहे है. तो आज हम आपको ट्रिक्स स्पॉट के इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की चैनल ग्रो कैसे करे, व्यूज कैसे बढ़ाये, सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये. हम आपको सिर्फ एक ट्रिक बताएँगे और आपके यह सारे काम अपने आप हो जायेंगे.
सोच बदले – आपको अगर यह लगता है की रेगुरल यूट्यूब पर लगातार वीडियो अपलोड करने से व्यूज मिलेंगे चैनल ग्रो होगा और सब्सक्राइबर्स भी बढ़ जायेंगे तो ऐसा नहीं है. हमे अपने चैनल और वीडियोस का SEO Optimize करना पड़ता है. उसके बात ही आपको रिजल्ट दिखाई देंगे. तो आये जाने यूट्यूब विडियो को सर्च में कैसे लाये SEO ऑप्टिमाइजेशन करके.
SEO का फुल फॉर्म क्या है?
SEO – Search Engine Optimization, यह एक ऐसी कला है जिसके बारे पता सब को है लेकिन इसके सही से अप्लाई कोई नहीं कर पता है. चाहें वो कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म सभी पर आपको अपने कंटेंट का SEO ऑप्टिमाइजेशन करना पड़ता है. “सीधी भाषा में कहे तो यह एक ऐसा तीर जिसे एक बार सही चलाने पर यह हमे लाइफ टाइम तक कमाई करने में मदद करता है.”
SEO ऑप्टिमाइजेशन कैसे करे?
SEO ऑप्टिमाइजेशन करने से आप अपने कंटेंट पर ऑर्गेनिक ट्राफिक लेकर आसकते है, जिससे आपके विडियो, पोस्ट ओर ज्यादा व्यूज और प्रोफाइल पर ज्यादा विसिटर्स आते है. SEO ऑप्टिमाइजेशन इमेज, विडियो, पोस्ट, प्रोफाइल सभी पर किया जा सकता है. एक बार सही SEO ऑप्टिमाइजेशन हो जाने के बाद चाह कर भी कोई और आपकी इमेज, विडियो, पोस्ट, प्रोफाइल, और दुसरो लोगो को आपकी रैंकिंग को बीट करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है.
YouTube Video Ko Search Me Kaise Laye?
यूट्यूब विडियो को सर्च में कैसे लाये? और कैसे अपने चैनल के व्यूज बढ़ाये, चैनल ग्रो कैसे करे, सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये, सब कुछ सिर्फ इन कुछ टिप्स के माध्यम से समझे.
यह भी पढ़े – YouTube Channel Search Me Kaise Laye 2024
1. विडियो का टाइटल विडियो में एक या दो बार बोले.
अगर आपने थोडा धियान दिया हो तो याद करे, जब भी आप यूट्यूब पर कोई गाना सर्च करते है तो उस गाने के सिर्फ कुछ बोल (लिरिक्स) टाइप करते है और वो गाना आपके सामने आ जाता है. ऐसा इस लिए क्योकि जो बोल (लिरिक्स) आपने सर्च किये है वो विडियो में कई बार बोले गए है.
ठीक इसी प्रकार आप भी अपनी विडियो का टाइटल एक या दो बार विडियो में बार बार बोलंगे तो काफी ज्यादा सम्भावना है की जो टाइटल अपने विडियो में बोला है और वो कोई व्यक्ति सर्च कर रहा है तो आपकी विडियो सर्च में जल्दी आयेगी और हो सकता है नंबर 1 भी दिखाई देने लगे.
2. विडियो फाइल को रीनेम करे.
धियान रहे की आप जो विडियो बना रहे है उसे सेव करे तो फाइल का नाम अपने विडियो के टाइटल से बदले. यह करने से आपकी विडियो के रेंकिंग बढ़ेगी.
उदहारण – विडियो फाइल का नाम है – video01-01-2024
इस विडियो फाइल के नाम को रीनेम करे अपनी विडियो के टाइटल से मानलो आपकी का टाइटल है जैसे – YouTube Video Ko Search Me Kaise Laye?
3 – कमैंट्स का रिप्लाई करें :
अगर आप यूट्यूब पर नए है तो कभी भी कमेंट को नज़रअंदाज़ ना करे इससे आप सब्सक्राइबर खो सकते हो. कमेंट ना करने से कोई नुकसान नहीं होता लेकिन जब आपको कमेंट मिलते है और आप उनका जवाब देते है तो लोगो को पसंद आता है. ऐसा करने से वो लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे और विडियो शेयर करेंगे जिसका सीधा फायदा आपको मिलेगा .
कमेंट्स का रिप्लाई देने से एक और फायदा होता है. मान लीजिये किसी ने कमेंट कोई सवाल किया जैसे – “YouTube Video Ka SEO Kaise Kare?” तो धियान रहे है यह एक लॉन्ग टेल कीवर्ड है जो यूट्यूब पर सर्च किया जाता है. तो इस कीवर्ड पर भी आपकी विडियो दूसरी विडियो के बीच रेकमेंडेड की जाएगी. जिसका सीधा फायदा आपको ही होगा.
एक और फायदा होगा : अगर आप इस कमेंट का रिप्लाई कर देते है तो आपका व्यूअर आपकी दूसरी विडियो देखा यह संभव हो जायेगा क्योकि आप व्यूअर को नोटिस कर रहे है और उसके सवाल का जवाब भी दे रहे है. 100% सम्भावना है की वो चैनल सब्सक्राइब करेगा.
4 – आकर्षक थंबनेल बनाएं :
अगर थंबनेल आकर्षक होगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग विडियो पर क्लिक करेंगे जिससे आपकी विडियो का CTR बढेगा. CTR बढ़ने से आपकी विडियो कई ज्यादा लोगो तक पहुचेगी और विडियो पर व्यूज बढ़ेंगे. अगर आपका विडियो किसी कीवर्ड के सर्च रिजल्ट में आखिरी नंबर पर होगा तब भी आपको थंबनेल के कारण अच्छे क्लिक्स मिल सकते है.
5 – वीडियो डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड्स डालें :
डिस्क्रिप्शन में कोशिश करे की विवरण लिखने के साथ आप अपनी विडियो से जुड़े कीवर्ड भी डाले. लेकिन कभी भी डिस्क्रिप्शन में फालतू के एक्स्ट्रा कीवर्ड ना डाले ये यूट्यूब नियम के खिलाफ है. जिसका नुकसान आपको होगा विडियो के इम्प्रेशन YouTube कम कर देगा. जिस कारण विडियो पर व्यूज आना बंद हो जायेंगे और किसी और विडियो के बीच रेकमेंडेड नहीं की जाएगी. लेकिन अगर विडियो में सही कीवर्ड डाले तो 100% सम्भावना है की विडियो वायरल हो सकती है.
6 – ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं :
अगर किसी नए चैनल पर व्यूज बढ़ाना हो अथवा जल्दी से सब्सक्राइबर पाना हो और चैनल ग्रो करना हो तो सबसे बेस्ट तरीका है हाल ही में वायरल हो रहे टॉपिक पर विडियो बनाये. क्योकि जब कुछ नया ट्रेंड करता है ट्रेंडिंग टॉपिक पर कई सारे सर्च आते है. लोग तरह तरह से ट्रेंडिंग टॉपिक को सर्च करते है. जिससे 100% सम्भावना है होती है विडियो वायरल हो जाएगी. तो हमेशा आपको उस टॉपिक पर विडियो बनाना है जो आजकल ट्रेंडिंग में चल रहा है .
7 – वीडियो को ज्यादा लम्बा ना बनाएं :
आप खुद भी जानते ही जमाना कितना फ़ास्ट हो गया है. शॉर्ट्स और रील्स के ज़माने में लॉन्ग विडियो इतना ग्रोथ नहीं कर पाती है. क्योकि आज कल सब कम समय में ज्यादा जानकरी और सीधी पॉइंट टू पॉइंट पर बात करे ऐसी विडियो देखना पसंद है.
तो हमेशा विडियो को सिर्फ 3 मिनिट से ज्यादा लम्बी न बनाये. और अगर कोई खाश जानकारी विडियो के द्वारा बताई जानी है तो कोशिश करे की अपनी बात 10 मिनिट में ख़त्म करदे. ज्यादा लम्बी विडियो लोग देखना पसंद नहीं करते है. अगर आप किसी विडियो को लंबा खींचते हो तो लोग बीच में ही आपका विडियो काट देंगे. जिस कारण CTR कम होगा विडियो की रेंकिंग कम हो जाएगी.
8 – सोशल मीडिया पर शेयर करें :
लोग ये गलती करते है की यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने के बाद उसे कही शेयर नहीं करते इससे उनके विडियो की ग्रोथ नहीं हो पाती. आप कभी भी ऐसी गलती ना करे विडियो अपलोड करने के बाद ही सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दे.
9 – वीडियोस को अच्छे से एडिट करें :
दोस्तों आज कल व्यूअर को हँसी मजाक वाला कंटेंट ज्यादा पसंद आता है. व्यूअर ऐसा कंटेंट देखे समय बौर नहीं होता है. लेकिन अगर आपका कंटेंट हँसी मजाक वाला नहीं है जैसे कुकिंग, टचिंग, टेक आदि. तो यहाँ आप एडिटिंग की मदद से अपने व्यूअर को रोक कर रख सकते है.
विडियो एडिट करते समय शानदार एनीमेशन, कट, इफेक्ट्स लगाये जिससे आपकी विडियो काफी ज्यादा इंगेजिंग बन जाती है. और व्यूअर कुकिंग, टचिंग, टेक जैसे कंटेंट पर रुक कर विडियो को पूरा देखते है. तो विडियो की अच्छी एडिटिंग भी कई मायने में चैनल को ग्रो करने में मदद करती है. विडियो एडिटिंग के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर आपको इंटरनेट पर मिल जायेंगे .
10 – सूटेबल कीवर्ड टाइटल :
आप जिस भी कीवर्ड पर अपने विडियो को यूट्यूब सर्च में रैंक करना चाहते हो उस कीवर्ड को अपने विडियो टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग्स, विडियो फाइल में भी जरुर लिखे. सही कीवर्ड ही YouTube Video Search में लाने में मदद करता है.
अगर बताये तरीके को अच्छे से फॉलो किया जाये तो यूट्यूब पर आसानी से व्यूज बढ़ाया जा सकता है. अगर आपने सब कुछ सही से किया होगा तो एक महीने के बाद आपके चैनल पर ग्रोथ साफ़ दिखाई देगी
Video Ko Search Main Kaise Laye?