Motorola Edge 50 Ultra launched with 100x zoom camera

Motorola Edge 50 Ultra launched with 100x zoom camera | See price, features and specifications of Motorola Edge 50 Ultra

भारतीय बाजार में बड़े अच्छे से अपना दबदबा बनाये रखे स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला 18 जून को एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. नए स्मार्टफोन “मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा” (New Smartphone “Motorola Edge 50 Ultra”) नाम है, जो ग्राहकों के लिए 100X जुम वाले शानदार 64 मेगापिक्सल कैमरे साथ मार्किट में आ रहा है. आइये इसके सभी फीचर और कीमत के बारे और अधिक जाने..

Motorola Edge 50 Ultra,
Motorola Edge 50 Ultra price,
Motorola Edge 50 Ultra features
Motorola Edge 50 Ultra Specifications,
Motorola Edge 50 Ultra review,
Motorola Edge 50 Ultra 5g,
Motorola Edge 50 Ultra launch date,
Motorola Edge 50 Ultra price in india,
Motorola,
Motorola mobiles,
Motorola smartphone,
Motorola 5G phones,
Motorola new smartphone,
ModelMotorola Edge 50 Ultra
Display6.70-inch (2712×1220)
Rear Camera50MP + 50MP + 64MP
RAM12GB
Storage512GB
Battery Capacity4500mAh
OSAndroid 14
Price35,000 (Approx)
Official Website https://www.motorola.com/

Motorola Edge 50 Ultra Features and Specifications

Display : मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा में 6.7 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है. इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1.5K पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 2,500 निट्स हो सकती है. डिस्प्ले में SGS आई और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलने की उम्मीद है.

Rear Camera: अगर आप फोटोग्राफी करने के शोकिन है तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमे प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा. इसी के साथ इसमें 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जायेगा. तो इसकी क्वालिटी को काफी ज्यादा बेहतर बना देता है.

Front Camera: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए “मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा” में 50MP का फ्रंट कैमरा कंपनी दे सकती है.

Battery : 4500mAh कीलम्बी बैटरी के साथ मोटोरोला एज 50 प्रो 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Connectivity : मोटोरोला एज 50 प्रो में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 15 5G बैंड, 4G, 3G, 2G, NFC, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ​​​​इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा.

यह भी पढ़े : Top 5 Upcoming Smartphones In June 2024

यह भी पढ़े : Motorola ने भारत में लॉन्च किया Moto G64 5G, कम Price बेहतर Feature

यह भी पढ़े : Motorola Edge 50 Pro 5G launched in India, know price and specifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *