तीन कलर ऑप्शन के साथ 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Motorola ने भारत में लॉन्च किया New “Moto G64 5G”. इस स्मार्टफोन में कंपनी MediaTek Dimensity 7025 (ऑक्टाकोर) प्रोसेसर दे रही है. इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है साथ ही कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट का फास्टेस्ट फोन है.
Motorola G64 5G Mobile जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. यह हैंडसेट Android 14 के साथ आता है. इसके अलावा मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले भी दिया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Also Read: Motorola Edge 50 Pro 5G launched in India, know price and specifications
Moto G64 5G Price In India
प्राइस की बात करे तो “मोटोरोला जी64 5जी” को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला वेरिएंट Moto G64 5G 8GB+128GB के साथ ₹14,999 रूपए की कीमत में हमे मिलेगा. दुसरे वेरिएंट Moto G64 5G 12GB+256GB की Price ₹16,999 रखी है. बायर्स 23 अप्रैल से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकेंगे.
Also Read: Realme P1 5G and P1 5G Pro Launched in India with Low Price
1000 रूपए कम में मिलेगा “मोटोरोला जी64 5जी”
Motorola G64 5G Smartphone तीन कलर ऑप्शन में आता है. इसे Flipkart और मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है.
Moto G64 5G Specification
Display: मोटो G64 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है.
Camera: फोटोग्राफी के लिए Moto G64 5G में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 50MP का प्रायमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
RAM and Storage: मोटो G64 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने दो रैम और स्टोरेज दिया है. इसमें 8GB RAM के साथ 128GB Storage और 12GB RAM के साथ 256GB Storage का ऑप्शन मिलेगा. स्टोरेज को SD कार्ड लगाकर 1TB यानी 1024GB तक बढ़ाया जा सकता है.
OS and Processor: परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में 2.5GHz ऑक्टा-कोर CPU के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर दिया गया है. यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कंपनी ने कहा है कि Motorola G64 5G Smartphone में OS-15 अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देगी.
Battery and Charging: पावर बैकअप के लिए फोन में 30W Charging सपोर्ट के साथ 6000 mAh Battery दी है.
Connectivity: कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G Band, 4G LTE, 3G, 2G, Bluetooth 5.1, NFC, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है.
Motorola G64 5G Feature
Model | Moto G64 5G |
Official Website | https://www.motorola.in/ |
Display | 6.5 in FHD+ |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 2400 x 1080 Pixels |
Camera | 50MP+8MP |
Front Camera | 16MP |
Ram | 12GB And 8GB |
Storage | 128GB And 256GB |
Processor | MediaTek Dimensity 7025 (Octacore) |
Operating System | Android 14 |
Battery | 6000mAh |
Charging | 33W |
Color | Mint Green, Pearl Blue And Lilac |