Samsung Galaxy M55 5G और M15 5G Launch जाने कम कीमत, फीचर

Samsung Galaxy M55 5G Launched In India | Samsung Galaxy M15 5G launched in India | Samsung M Series New 5G Smartphone Name And Price

मार्किट में कई सारी Smartphone Company अपने एक से बढ़कर एक नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. और इसी लिस्ट में हाल में Sumsung ने भी अपने 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किये है. पहला वेरिएंट Samsung Galaxy M55 5G Launch किया गया है, वही दूसरा वेरिएंट भी Samsung Galaxy M15 5G Launch इसी के साथ मार्किट में आया है.

Samsung Galaxy M55 5G,
samsung galaxy m55 5g price in india,
samsung galaxy m55 5g launch date in india,
samsung galaxy m55 5g price,
samsung galaxy m55 5g mobile,
samsung galaxy m55 5g specifications,
samsung galaxy m15 5g,
samsung galaxy m15 5g price in india,
samsung galaxy m15 5g price,
Samsung Galaxy M55 5G,
Samsung Galaxy M15 5G,
Samsung Galaxy M55 Launch,
Samsung Galaxy M55 specs,
Samsung Galaxy M55 features,
SamsungSamsung Galaxy M Series,
Samsung Smartphone,
Amazon,
Sumsung Galaxy M Series,
Samsung New 5G Smartphone,
Samsung new smartphone,
Samsung 5G Smartphone,

सैमसंग ने Samsung Galaxy M55 5G को एंड्राइड बेस्ड One Ui 6.0 के साथ लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में यूजर को AMOLED DISPLAY मिलता है.

बात करे Samsung Galaxy M15 5G की इस स्मार्टफोन को Snapdragon 7 Gen 1 Processor के साथ लॉन्च किया है और इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है. वही M15 में कम्पनी ने 6000mAh की बैटरी और Dimensity 6100+ Processor दिया है. इसके अलावा और भी बहुत कुछ खाश है आये जाने.

Samsung Galaxy M55 5G और M15 5G की Price

अपनी जानकरी के लिए बतादे की यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, तो इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी तक  नहीं मिली है. लेकिन ब्राजील ब्रांड ने इस हैंडसेट कप BRL 3,199 यानि 53 हजार रूपए तक की कीमत पर लॉन्च किया गया है. ये Price Samsung Galaxy M55 के 8GB Ram + 256GB Storage की हमे आपको बताई है. यह स्मार्टफोन हमे ब्लू और ग्रीन कलर के साथ देखने को मिलेंगे.

वही Samsung Galaxy M15 5G Price BRL 1499 (लगभग 25 हजार रूपए) से शुरू होती है. ये कीमत 4GB RAM + 128GB वेरिएंट की है. भारत में इन दोनों स्मार्टफोन की क्या कीमत रहेगी यह आपको आर्टिकल में आगे देखने को मिलेगा.

Samsung Galaxy M55 5G,
samsung galaxy m55 5g price in india,
samsung galaxy m55 5g launch date in india,
samsung galaxy m55 5g price,
samsung galaxy m55 5g mobile,
samsung galaxy m55 5g specifications,
samsung galaxy m15 5g,
samsung galaxy m15 5g price in india,
samsung galaxy m15 5g price,
Samsung Galaxy M55 5G,
Samsung Galaxy M15 5G,
Samsung Galaxy M55 Launch,
Samsung Galaxy M55 specs,
Samsung Galaxy M55 features,
SamsungSamsung Galaxy M Series,
Samsung Smartphone,
Amazon,
Sumsung Galaxy M Series,
Samsung New 5G Smartphone,
Samsung new smartphone,
Samsung 5G Smartphone,

Specifications – Samsung Galaxy M55 5G

Samsung Galaxy M55 5G Dual Sim सपोर्ट के साथ आता है.  ये एंड्राइड 14 पर बेस्ट One Ui 6.1 पर काम करता है. इसमें 6.7 inch का Super AMOLED Display आता है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलता है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इस प्रोसेसर पर यह काफी फ़ास्ट चलता है.

स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस, 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP के मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

यह भी पढ़े – Realme Narzo 70 Pro 5G launched in India, know features and price

Specifications – Samsung Galaxy M15 5G

Galaxy M15 5G में 6.5-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 50MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 6000mAh की बैटरी के साथ आता है. 

Samsung Galaxy M Series के दो तगड़े 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होंगे. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म की है. Samsung ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से Galaxy M सीरीज के इन अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी शेयर की है. सैमसंग के ये दोनों फोन हाल ही में कुछ ग्लोबल मार्केट में उतारे गए हैं. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने Galaxy A55 और Galaxy A35 5G स्मार्टफोन भारत में उतारा है.

सैमसंग के इन दोनों फोन की कीमत भी ऑनलाइन लीक हुई है. टिप्सटर सुधांशू के मुताबिक, Samsung Galaxy M55 5G की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये होगी. सैमसंग का यह फोन 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. वहीं, Samsung Galaxy M15 5G को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को 4GB/6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Also Read –

LinkedIn पर आरहा है Instagram Reels जैसा फीचर, ये होंगे खाश फीचर

Top 5 Google Search Tips 2024: अब यह सर्च करना भारी पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *