दोस्तों कई बार हम अपने लेपटोप और डेस्कटॉप पर काम करते रहते है और हमे पता भी नहीं रहा की विंडोज के बैकग्राउंड क्या चीजे चल रही है और क्या अपडेट हो रही है. और अचानक हमारा सारा इन्टरनेट डेटा ख़त्म हो जाता है. तो आये आज हम आपको ट्रिक्स स्पॉट के इस आर्टिकल में बताएँगे की Windows Auto Update Kaise Band Kare.
वैसे तो विंडोज ऑटो अपडेट बंद करने का एक आसन तरीका लगभग सभी को पता है की कंट्रोल पेनल में जाकर Windows Auto Update Off किया जा सकता है. लेकिन फिर भी कई बार देखा गया है की विंडोज ऑटो अपडेट बंद नहीं होता है. क्योकि बैकग्राउंड में कई सर्विस होती है जो चलती है जिसे हमे बंद करना नहीं आता है. और उनमे से एक होती Windows Auto Update जो हमे न तो दिखाई देती और नहीं हमे उसे बंद करना आता है.
How To Stop Auto Update in Windows 10
Windows Auto Update Off करने के हम आपको 3 Steps बताने वाले है जिन्हें अपने लेपटोप या डेस्कटॉप पर अप्लाई करने के बाद आपके कंप्यूटर में विंडोज ऑटो अपडेट डिसेबल (Windows Auto Update Disable) हो जायेगा.
Step 1: Windows Auto Update Disable
- Windows बटन पर क्लिक करे.
- सर्च बार में टाइप करे Services और क्लिक कर आगे बढे.
- Services में एक लिस्ट ओपन होगी यहाँ नीचे स्क्रॉल कर Windows Update को ढूढे.
- अब Windows Update पर डबल क्लिक करे.
- यहाँ एक पॉप विंडो ओपन होगी, यहाँ आपको सेटअप टाइप (Setup Type) पर क्लिक करना है.
- सेटअप टाइप में पहले से मेनुअल (Manual) सेलेक्ट होगा, तो यहाँ आपको डिसेबल (Disable) सेलेक्ट करना है.
- अब आपको अप्लाई (Apply) पर क्लिक कर देना है.और फिर ओके (OK) पर क्लिक कर देना है.
तो दोस्तों यहाँ हमारा पहला स्टेप था. जिसकी मदद से आसानी से अपने लेपटोप और डेस्कटॉप में होने विंडोज ऑटोमेटिक अपडेट बंद कर पाएंगे.
Step 2: Windows Automatic Update Off
- Windows + R दोनों के एक साथ प्रेस करे.
- यहाँ एक पॉप विंडो ओपन होगी. जिसमे आपको एक सर्च बार दिखाई देगी.
- इस सर्च बार में आपको टाइप gpedit.msc करना है और OK पर क्लिक करदे.
- अब यहाँ एक विंडो ओपन होगी, जंहा साइड बार में आपको user configuration पर क्लिक करना है.
- अब आगे administrative templates पर क्लिक करना है.
- फिर all Settings पर क्लिक करना है.
- यहाँ आपके सामने कई सर्विस की लिस्ट खुल जाएगी. तो आपको नीचे स्क्रॉल करना है.
- स्क्रॉल करने के बाद यहाँ Windows Automatic Update पर डबल क्लिक करना है.
- यहाँ एक और विंडो खुल जाएगी. जंहा आपको डिफाल्ट सेट दिखाई देगा Not Configured.
- अब आपको Not Configured से Disable पर क्लिक कर अप्लाई (Apply) पर क्लिक करके ओके (OK) पर क्लिक कर देना है.
तो दोस्तों यहाँ हमारा दूसरा स्टेप था. जिसकी मदद से आसानी से अपने कंप्यूटर के विंडोज ऑटोमेटिक अपडेट बंद हो जायेगा.
Step 3: How To Turn Off Windows Auto Update
- विंडोज पर क्लिक करे.
- अब Settings पर क्लिक करे.
- अब यहाँ Update & Security पर क्लिक करे.
- यहाँ आपको Advanced Options पर क्लिक करे.
- आगे आपको Pause updates के जस्ट नीचे date सेलेक्ट करना आप्शन दिखाई देगा तो वह क्लिक करे.
- यहाँ सबसे लास्ट वाली डेट को सेलेक्ट करले. जिससे बार बार अपडेट के नोटिफिकेशन नहीं आयेंगे.
तो दोस्तों यह था हमारा तीसरा और आखरी स्टेप जिसकी मदद से आप किस विंडोज में ऑटो अपडेट को बंद कर पाएंगे चाहे वो विंडोज 7, विंडोज 10 या विंडोज 11 ही क्यों न हो. यह सारे स्टेप्स सभी वर्जन पर अच्छी तरह काम करते है.
Windows 10 Auto Update off Permanently
अगर आपको यह सारे स्टेप्स अच्छे से देख कर समझना है तो हमे आपकी मदद के लिए यह विडियो उपलब्ध करवाया है जो हिंदी में आपको सारे स्टेप्स अच्छे से समझा पायेगी.
यह भी पढ़े – इस दिन यहाँ होगी रिलीज़ फिल्म “शैतान”
यह भी पढ़े – WhatsApp में अब बिना इंटरनेट भेज पाएंगे फाइल्स