Dark Theme rolled out on Google Drive: लोकप्रिय ऑनलाइन स्टोरेज प्लेटफॉर्म, Google Drive ने आधिकारिक तौर पर एक बहुप्रतीक्षित डार्क थीम (Dark Theme) पेश की है. लगभग एक महीने पहले इस फीचर को पहली बार देखे जाने के बाद कंपनी ने कल (16 अप्रैल) को औपचारिक घोषणा की.
Google के अनुसार, यह नई डार्क थीम “गूगल ड्राइव के लिए अधिक आरामदायक, अनुकूलन योग्य देखने का अनुभव” प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है. यह सभी Google Workspace ग्राहकों, व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं और व्यक्तिगत Google खाते वाले लोगों को पेश किया जाएगा.
How to turn on dark mode in Google Drive?
- सबसे पहले गूगल ड्राइव को (Google Drive) ओपन करे.
- ऊपर सीधे पर गियर आइकॉन (Gear Icon) पर क्लिक करे.
- अब सेटिंग्स (Settings) पर क्लिक करे.
- यहाँ अपीयरेंस (Appearance) पर क्लिक करे और डार्क पर क्लिक करदे.
- यहाँ आप देख पाएंगे की Google Drive डार्क थीम (Dark Theme) में बदल चूका है.
Benefits of dark theme in Google Drive
- डार्कमोड (Dark Mode) पर आंखों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा प्रेशर
डार्क मोड इनेबल करने के बाद स्क्रीन पर दिखने वाली चीजें ब्लैक बैकग्राउंड के साथ शो होती है इससे आपकी आंखों पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है. इसके अलावा आप इस मोड में अपनी सहूलीयत के हिसाब से क्रॉन्ट्रॉस्ट को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं.
- डार्क थीम से बैटरी की खपत कम होती है.
आजकल लोग ज्यादातर लोग मोबाइल पर डिपेंड हैं जिससे मोबाइल पूरा दिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है ऐसे में उसकी बैटरी पर काफी असर पड़ता है. अगर आप अपने फोन में डार्क मोड ऑन कर लेते हैं तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा खर्च नहीं होगी.
- बढ़ जाती है कंटेंट की विजिबिलिटी
डार्क मोड (Dark Mode) ऑन होने के बाद आप जिस टेक्स्ट की ब्राइट लाइट होती है वो आसानी से विजिबल होते हैं जिससे आप किसी भी कंटेंट को आसानी से पढ़ सकते हैं. हर तरह कंटेंट कलर कॉन्ट्रास्ट के साथ सेट होकर शो होता है. जिससे शब्द पढने और देखने में काफी आसानी होती है.
- ब्लू लाइट एक्सपोजर को कर देता है कम
डार्क मोड (Dark Theme) ऑन होने के बाद स्क्रीन से जो ब्लू लाइट निकलती है उसे कम कर देता है. अगर आप डार्क मोड पर फोन इस्तेमाल नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपको नींद नहीं आने की प्रॉब्लम को भी फेस करना पड़ सकता है.
ALSO READ:-
Motorola ने भारत में लॉन्च किया Moto G64 5G, कम Price बेहतर Feature
5G Network Speed Kaise Badhaye? – 5जी नेटवर्क की स्पीड कैसे बढ़ाये?