YouTube Channel Search Me Kaise Laye 2024

YouTube Channel Search Me Kaise Laye 2024 | How to get YouTube Channel in search | Channel Search Me Kaise Laye | यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लाएं

अगर आपने भी एक दम नया यूट्यूब चैनल बनाया है और कुछ वीडियोस भी अपलोड कर दिए है. लेकिन चैनल पर व्यूज नहीं आरहे है.  तो आज हम आपको ट्रिक्स स्पॉट (Tricksspot) के इस आर्टिकल में बताएँगे की नए यूट्यूब चैनल को जल्दी सर्च में कैसे लाये (YouTube Channel  Search Mein Kaise Laye) और विडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये.

हाल ही में देखा गया है की गांवों से लेकर शहरों, कस्बो में सोशल मीडिया (Social Media) का फैलावा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ठीक वैसे ही लोगो को यह भी बता चलता जा रहा है की ऑनलाइन घर बैठे भी पैसे कमाए जा सकते है और काफी फेमस भी हुआ जा सकता है. बस यह एक बड़ा कारण है की आज सोशल मीडिया पर कम्पटीशन बहुत ज्यादा है.

यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लाएं, youtube channel search me kaise laye, youtube channel search mein kaise laen, youtube channel search me kaise laye 2024, youtube channel search list me kaise laye, youtube par apna channel search me kaise laye, youtube channel ka video search me kaise laye, youtube channel ko top search me kaise laye, apna youtube channel google search me kaise laye, channel search me kaise laye, channel search mein kaise laye 2024, channel search mein kaise laen, How to get YouTube Channel in search,
YouTube Channel Search Me Kaise Laye 2024

लेकिन इस बढ़ते कम्पटीशन में हम आपको बहुत आसन तरीका बनाते वाले है जिसकी मदद से आप अपने नए या पुराने यूट्यूब चैनल को जल्दी सर्च में लाकर (YouTube Channel  Search Mein Kaise Laye) चैनल को आसानी से ग्रो कर सकते है. और काफी अच्छी कमाई के साथ साथ फेमस भी हो सकते है.

यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लाये? YouTube Channel Search Mein Kaise Laye

यूट्यूब चैनल को जल्दी सर्च में लाने के लिए आपको नियमो का अपने चैनल पर पालन करना है और कुछ सेटिंग्स को बदलना है. तो आये जाने वो कौनसी ट्रिक्स और सेटिंग है.

सबसे पहले तो अपने चैनल का नाम अपनी कैटेगिरी से मिलता झूलता रखे.

जैसे मान लीजिये आपके चैनल की कैटेगिरी (YouTube Channel Category) है टेक्नोलॉजी और आपने अपने चैनल का नाम रखा “गेमिंग गुरु” तो यह आपकी कैटेगिरी से मेल नहीं खाता है, जिस कारण यूट्यूब समझ ही नहीं पता है की चैनल पर वीडियोस कौनसी कैटेगिरी है और चैनल किस कैटेगिरी को प्रदर्शित करता है.

अब यहाँ आपको अपने चैनल नाम गेमिंग गुरु से बदलकर टेक गुरु यह टेक्नोलॉजी गुरु, टेक्निकल गुरु रखना है. ऐसा नाम रखने से आपके चैनल की कैटेगिरी भी आसानी से यूट्यूब को भी समझ आजाती है और आपके दर्शको को भी. जिस से आपकी विडियो उसी कैटेगिरी में रैंक करने लगती है जो कैटेगिरी आपके चैनल की है.

टैग्स लगाने का सही तरीका अपनाये – Best YouTube Video Tags

कई बार हम बड़ी मेहनत से विडियो तो बनालेते है लेकिन यूज़ अपलोड करने में कई जगह गलती कर देते है उस गलती में एक सबसे बड़ी गतली है “टैग्स”. विडियो में टैग लगाने का भी एक सही तरीका होता है जो कई सारे क्रिएटर्स को पता होने के बावजूद भी यूज़ अपनी वीडियोस में अप्लाई नहीं करते है.

यहाँ देखे टैग्स लगाने का गलत और सही तरीका

मान लो आपकी विडियो का टाइटल है – यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे?

अब लोग यहाँ पर टैग्स कुछ इस तरह लगते है –

  1. यूट्यूब चनैल ग्रो कैसे करे (सही टैग)
  2. यूट्यूब विडियो वायरल कैसे करे (गलत टैग)
  3. यूट्यूब चैनेल पर व्यूज कैसे बढ़ाये? (गलत टैग)
  4. हाउ तो ग्रो यूट्यूब चैनल? (सही टैग)
  5. 7 दिन में चैनेल ग्रो कैसे करे? (गलत टैग)
  6. यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये? (गलत टैग)

अब यहाँ देखे सही टैग लगाने का तरीका –

  1. यूट्यूब चनैल ग्रो कैसे करे (सही टैग)
  2. हाउ तो ग्रो यूट्यूब चैनल? (सही टैग)
  3. चैनल ग्रो कैसे करे? (सही टैग)
  4. यूट्यूब चैनल जल्दी ग्रो कैसे करे? (सही टैग)
  5. 2024 में यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे? (सही टैग)

यहाँ आपको साफ साफ समझ आ रहा होगा की आपकी विडियो जिस टाइटल पर बनाई गयी है उसी से मिलते झूलते टाइटल लिखने पर ही विडियो रैंक (Video Rank) करती है और उसकी टाइटल से जुडी विडियो के बीच recommended और suggest की जाती है जिस से आपकी विडियो की रेंक भी बढती और विडियो पर व्यूज भी. इस स्टेप को फॉलो करने से भी आपका यूट्यूब चैनल सर्च (YouTube Channel Search) में जल्दी आने लगता है.

विडियो का टाइटल सही लिखे – How to add tags to YouTube Video

जब भी आप विडियो अपलोड करें तो हमेशा धियान रखे की जिस टॉपिक पर आपकी विडियो है वही टाइटल टाइप करे और साथ में चैनल का नाम टाइप करे.

उदहारण  –    विडियो का टाइटल – चैनल का नाम

जैस     –    यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे? (How To Grow YouTube Channel) – टेक गुरु (Tech Guru)

ऐसे हर विडियो में अपनी विडियो के टाइटल के साथ चैनल का नाम बार बार लिखने से आपके चैनल की रीच बढती है और जल्दी ही आपका चैनेल सर्च (YouTube Channel Search Mein Kaise Laye) में आने लग जाता है.

डिस्क्रिप्शन से लाये अपने चैनल को जल्दी सर्च में.

हम अक्सर विडियो अपलोड करते है लेकिन हमेशा एक चीज बार बार भूल जाते है. वो है अपने चैनल का नाम. मान लो आप कोई विडियो अपलोड कर रहे है और उसका टाइटल है यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लाये? (How to get youtube channel in search)

तो यहाँ विडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको टाइटल के साथ अपने चैनल का नाम और हैशटैग भी लगाना है.

उदहारण –    विडियो का टाइटल – चैनल काम

जैसे    –   अपने यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लाये? (Apne YouTube Channel Search Mein Kaise Laye) – टेक गुरु

हैशटैग  –    #टेकगुरु (यह टैग आप विडियो की डिस्क्रिप्शन के अंत में यह शुरुआत में कई भी लगा सकते है.)

हैशटैग लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह रहेगा की आपकी एक अलग ब्रेंडिंग बनेगी और आप जो भी विडियो अपने हैशटैग का यूज़ करने वो विडियो भी उस टैग में अपने आप ऐड हो जाएगी. सिर्फ उस हैशटैग पर क्लिक करने से ही आपके चैनल के सारी विडियोस ओपन हो जाएगी.

चैनल में लगाये अपने टॉपिक से जुड़े कीवर्ड्स – Best YouTube Keyword

यह एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप सिर्फ 72 घंटो में ही अपने यूट्यूब चैनल सर्च (YouTube Channel Search Me Kaise Laye 2024) में लेकर आ सकते है. लेकिन इस फीचर का उपयोग करने से पहले आपको अपने चैनल पर कम से कम 5 विडियो पहले अपलोड करना होगा और ऊपर बताये गए सारे 4 पॉइंट्स को अपनी हर विडियो में यूज़ करना होगा.

फिर आप सिर्फ 72 घंटो में ही अपने चैनल को सर्च  में लेकर आ सकते है. अब हम आपको बताये है यह फीचर आपको कहा और कैसे मिलेगा और इसे आप कैसे यूज़ कर सकते है. आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आये जाने

  1. सबसे पहेल यूट्यूब स्टूडियो (YouTube Studio) को ओपन करे.
  2. सबसे नीचे सेटिंग्स (Settings) पर क्लिक करे.
  3. चैनल (Channel) पर क्लिक करे.
  4. कीवर्ड्स (Keywords) पर क्लिक करे और अपने अब यहाँ अपने चैनल से और टॉपिक से मिलते झूलते सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले कीवर्ड (Keyword) टाइप करे.
  5. सेव (Save) पर क्लिक करदे.

Channel Search Me Kaise Laye 2024

हमने ऊपर जो भी तरीके आपको बताये है वो सारे तरीके अपने यूट्यूब चैनल पर कैसे अप्लाई करेंगे और Apne YouTube Channel Ko Kaise Search Me Laye 72 घंटो में पता कर पाएंगे.

YouTube Channel Search Me Kaise Laye 2024

Also Read :-

Realme Narzo 70 Pro 5G launched in India, know features and price

PM Vishwakarma Yojana – पीएम विश्वकर्मा योजना 1 लाख का मिलेगा LOAN आवेदन शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *