5G Network Speed Kaise Badhaye? – 5जी नेटवर्क की स्पीड कैसे बढ़ाये?

5जी नेटवर्क की स्पीड कैसे बढ़ाये? – 5G Network Speed Kaise Badhaye?: दोस्तों आज पुरे भारत के कोने-कोने में 5G लॉन्चिंग हो गयी है. सभी तमाम टेलिकॉम कंपनी दावा करती भी करती है देश के कोने-कोने में हाई स्पीड 5G नेटवर्क पहुच चूका है. लेकिन अगर देखा जाए तो जमीनी हकीकत यह है की कई शहरो और गाँवो में 5G Network Speed काफी अच्छी तो कई जगह में बहुत ख़राब.

5G Network Speed Kaise Badhaye?

ठीक इसी तरह ही 5G Network Speed को लेकर कई लोग सारे कई सारे शहरो में लोग कॉल ड्रॉप से परेशान हैं और गांव वाले कॉल और स्लो इंटरनेट स्पीड दोनों की समस्या से जूझ रहे हैं. यदि आप भी नेटवर्क होने के बाद भी स्लो इंटरनेट से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है. आज हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 5जी नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने का तरीका बताएंगे.

5g speed kaise badhaye,
jio 5g speed kaise badhaye,
5g ki speed kaise badhaye,
jio 5g ki speed kaise badhaye,
5g speed kaise check kare,
what is 5g speed in india,
best 5g network provider sim,
best 5g network provider compnay,
5G network,
5G sim,
jio 5g,
airtel 5g,
vi 5g,
5g,

यह भी पढ़े – LinkedIn पर आरहा है Instagram Reels जैसा फीचर, ये होंगे खाश फीचर

Top 3 5G Network Provider Telecom Company

  1. AIRTEL 5G
  2. JIO 5G
  3. VI 5G

5जी नेटवर्क की स्पीड कैसे बढ़ाये?

अगर आपका 5G Internet Speed Slow चल रहा है तो सबसे पहले फोन की सेटिंग्स चेक करें. फोन की सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग में जाएं और preferred type of network को 5G या Auto सेलेक्ट करें.

APN का सही होना है बहुत जरूरी

इसके अलावा नेटवर्क सेटिंग्स में Access Point Network (APN) की सेटिंग भी चेक करें, क्योंकि स्पीड के लिए सही APN का होना जरूरी है. एपीएन सेटिंग (APN Setting) के मीनू में जाकर सेटिंग को डिफॉल्ट रूप से सेट करें.

सोशल मीडिया एप्स पर रखें नजर

इसके अलावा फोन में मौजूद सोशल मीडिया पर नजर रखें. जैसे – Facebook, YouTube, X, Instagram. यह जो ऐप्स है फेसबुक, X और इंस्टाग्राम आदि एप स्पीड कम कर देते हैं और डाटा भी ज्यादा खपत करते हैं. इनकी सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर दें. साथ ही फोन के ब्राउजर को डाटा सेव मोड में सेट करें.

Top 5 Google Search Tips 2024: अब यह सर्च करना भारी पड़ेगा

5g speed kaise badhaye,
jio 5g speed kaise badhaye,
5g ki speed kaise badhaye,
jio 5g ki speed kaise badhaye,
5g speed kaise check kare,
what is 5g speed in india,
best 5g network provider sim,
best 5g network provider compnay,
5G network,
5G sim,
jio 5g,
airtel 5g,
vi 5g,
5g,
5G Network Speed Kaise Badhaye

रीसेट है आखिरी रास्ता

5G Network Speed Kaise Badhaye? : यदि सबकुछ करने के बाद भी स्पीड नहीं मिल रही है तो अपने 5G Smartphone Network Setting को रीसेट कर दें. डिफॉल्ट नेटवर्क सेटिंग पर अच्छी स्पीड मिलने की पूरी संभावना रहती है.

Aeroplane Mode का यूज़ करे.

बहुत बार सारी सेटिंग्स सही होने के बाद भी 5G Network में Internet Speed पर कोई फर्क देखें को  नहीं मिलता है. जैसी स्पीड थी वैसी ही रहती है. लेकिन अगर यह ही समस्या बार हो तो  आपको 1 या 2 बार एरोप्लेन मोड को ऑन ऑफ करे और धियान रखे एरोप्लेन मोड को अगर ऑफ़ करे तो करीब 1 मिनिट तक ऑन ही रखे. फिर देखे 5G Internet Speed Fast हो जाएगी.

आखरी रास्ता

सब तरह की सेटिंग्स स्मार्टफोन में अप्लाई करने के बाद भी अगर 5G Speed Slow हो जाती है तो अब आखरी रास्ता आपके पास बचता है की आप अपने स्मार्टफोन को बंद कर के चालू करे. कई सारे error जो बैकग्राउंड में होते रहते है कई सारी ऐप्स एक साथ चलने से वो सारे अपने आप या तो बंद हो जाते है या ठीक हो ज़ाते है. यह आखरी तरीका अप्लाई करने अपने स्मार्टफोन के 5G Network Speed Increase हो जाएगी.  

Samsung Galaxy M55 5G और M15 5G Launch जाने कम कीमत, फीचर

UPCOMING BOLLYWOOD MOVIE IN APRIL 2024 LIST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *