New SIM Card Rules: 18 लाख मोबाइल नंबर होंगे बंद

New rule 'Telecom Act 2023' of Department of Telecommunications (DoT) will put a stop to cyber crime | New Sim card Rules

New SIM Card Rules: अगर आप एक नई सिम लेने का सोच रहे है तो अब आपको सिम लेना थोडा कठिन साबित हो सकता है. क्योकि जल्द ही इसके नियम बदलने वाले है. आये दिन कई सारे सायबर अपराधों को देखते हुए. दूरसंचार विभाग (DoT) ने तैयारी की है की नए नियम जल्द ही लाये जाये ताकि सायबर अपराधों पर रोक लगे जा सके.

सामने आई खबरों के मुताबिक, दूरसंचार विभाग (DoT) ने तैयारी कर ली है और जल्द ही लोकसभा चुनाव के बाद नए टेलीकॉम एक्ट को लागू करने वाली है. DoT ने इसके लिए अगले 100 दिनों का एजेंडा भी सेट कर लिया है. आये थोडा और विस्तार में जाने….

New SIM Card Rules,
SIM Card,
new sim card,
sim card rules,
telecom act 2023,
airtel sim card,
jio sim card,
bsnl sim card,
vi sim card,
sim card rules 2024,
new sim card rules 2024,
sanchar saathi,

New SIM Card Rules : SIM कार्ड का नया नियम 2024

आने वाले कुछ दिनों के बाद एक नया टेलिकॉम एक्ट (New Telecom Act) लागु होने वाला है जिसके बाद सिम कार्ड (Sim Card) खरीदना आसान नहीं होगा. सभी टेलिकॉम कंपनियों को आने वाले नए एक्ट के बारे में निर्देश जारी कर किये जा चुके है. अब अगर आप कोई भी नई सिम खरीदना चाहते है तो बिना बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के सिम कार्ड को खरीद नहीं पाएंगे.

दूरसंचार विभाग (DoT) ने नए टेलीकॉम एक्ट में नया सिम कार्ड खरीदने के लिए केवल बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन को रखा जाएगा. हालांकि, इसमें फॉरेन नेशनल्स को छूट दी जा सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे, इस समय टेलीकॉम कंपनियां तीन तरह के फिजिकल और एक eSIM जारी करती हैं.

यह भी पढ़े : WhatsApp Auto Update Settings – अब सब होगा अपने आप

आने वाला नया नियम फिजिकल और eSIM दोनों पर लागू होगा. इसके अलावा जिस व्यक्ति ने सिम को ख़रीदा है और वो उस सिम का 90 दिन तक कोई यूज़ नहीं करता है तो ऐसे यूजर्स की सिम को तुरंत ही टेलीकॉम कंपनियां उसे डिएक्टिवेट भी कर सकती है.

ऐसा इस लिए किया जाएगा ताकि उस सिम को किसी अन्य नए यूजर के लिए फिर से उपयोग में लाया जा सके. इंटरनेट के इस दौर में कई सारे साइबर फ्रॉड होते रहते है. इन्ही पर लगाम लगाने के लिए दूरसंचार विभाग ने बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन का प्रावधान नए टेलीकॉम एक्ट में जोड़ा है.

New SIM Card Rules,
SIM Card,
new sim card,
sim card rules,
telecom act 2023,
airtel sim card,
jio sim card,
bsnl sim card,
vi sim card,
sim card rules 2024,
new sim card rules 2024,
sanchar saathi,

सरकार का आदेश 18 लाख मोबाइल नंबर होंगे बंद

पिछले दिनों DoT ने 28 हजार से ज्यादा मोबाइल हैंडसेट और इसमें इस्तेमाल होने वाले 18 लाख मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है. DoT ने टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि 20 लाख मोबाइल नंबर को यूजर्स से दोबारा वेरिफाई कराए, जिनमें केवल 2 लाख नंबर को ही यूजर्स ने वेरिफाई किया था. बांकी बचे 18 लाख मोबाइल नंबर को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

Telecom Act 2023 के लागू होने के बाद आप New SIM खरीदने के लिए केवल आधार कार्ड का ही इस्तेमाल कर पाएंगे. आप बिना बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के सिम कार्ड (SIM Card) नहीं खरीद पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बतादे आज से कुछ शालो पहले तक बायोमैट्रिक के अलावा फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के जरिए भी नंबर जारी किए जाते थे.

जिसकी वजह से साइबर फ्रॉड की कई घटनाएं सामने आई थी. यही नहीं, सरकार ने Sanchar Saathi पोर्टल भी लॉन्च किया, जिसके जरिए यूजर्स अपने नाम पर रजिस्टर्ड नंबर को देख पाते हैं. जो नंबर उनके नाम पर नहीं था उन्हें वो रिपोर्ट भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : WhatsApp New Update Today 2024: बिना इंटरनेट भेज पाएंगे फाइल्स

यह भी पढ़े : Dark Theme rolled out on Google Drive, ऐसे Enable करे Dark Mode

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *