Realme 13 Pro 5G : 12GB+512 के साथ मिल रहा इतने कम दाम में

Realme 13 Pro 5G जोरदार Features और 12GB+512 के साथ मिल रहा इतनी कम कीमत | देखे Realme 13 Pro 5G Review, Price And Specifications

अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है जो फीचर्स में तो बेस्ट ही हो आपके बजट ने भी आये और साथ उसमे गेमिंग एक्सपीरियंस भी शानदार हो ताकि आपको स्मार्टफोन चलाने में मजा आये. तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही Realme 13 Pro 5G लेकर आये है.

रियलमी 13 प्रो 5जी आपकी हर कैटेगिरी में एक दम फिट बेठता है चाहे गेमिंग एक्सपीरियंस हो, कैमरा, बेस्ट फीचर्स हो और 5जी से लेश हो. आइये जाने Realme 13 Pro 5G Price और Features के बारे में.

Realme 13 Pro 5G,
Realme 13 Pro 5G Smartphone,
Realme 13 Pro 5G mobile,
Realme 13 Pro 5G Review,
Realme 13 Pro 5G series,
Realme 13 Pro 5G price,
Realme 13 Pro 5G specs,
Realme 13 Pro 5G user experience,
Realme 13 Pro 5G rating,
Realme 13 Pro 5G camera,

Realme 13 Pro 5G

बतादे रियलमी ने इस साल के शुरुआत में अपनी Realme 12 Pro Series को इंडियन मार्किट में लॉन्च किया था. अब इसी सीरीज के लॉन्च के कुछ ही महीनो बाद इसकी अपग्रेड सीरीज को बाजार में उतार दिया है.

Display6.70-inch (1080×2412)
RAM8GB, 12GB
Storage128GB, 256GB, 512GB
Front Camera32MP
Rear Camera50MP + 8MP
Battery Capacity5200mAh
OSAndroid 14
Release Date30th July 2024
official websiterealme.com

Realme 13 Pro 5G RAM + Storage

रियलमी ने अपने मिड रेंज बजट Realme 13 Pro 5G Samrtphone को भारतीय बाजार में तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा है.

  1. 8GB RAM + 128GB
  2. 8GB RAM + 256GB
  3. 12GB RAM + 512GB
Realme 13 Pro 5G,
Realme 13 Pro 5G Smartphone,
Realme 13 Pro 5G mobile,
Realme 13 Pro 5G Review,
Realme 13 Pro 5G series,
Realme 13 Pro 5G price,
Realme 13 Pro 5G specs,
Realme 13 Pro 5G user experience,
Realme 13 Pro 5G rating,
Realme 13 Pro 5G camera,

Realme 13 Pro 5G Colour Options

कंपनी ने अपने रियलमी 13 प्रो 5जी को तीन कलर ऑप्शन Emerald Green, Monet Purple और Monet Gold में पेश किया है. तीनो ही कलर देखने पर शानदार लगते है और गुड फिल देते है. आप कोई भी कलर ले सकते है.

यह भी पढ़े:-

TOP 10 NEW 5G MOBILE UNDER 10000 – कम बजट में बेहतर फीचर

Xiaomi 14 CIVI Smartphone भारत में होगा लॉन्च, होंगे यह शानदार फीचर

Realme 13 Pro 5G Price

रियलमी के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 31,999 रुपये में आता है. हमने इस स्मार्टफोन का Monet Purple कलर और 12GB RAM + 512GB वाला वेरिएंट यूज किया है.

Flipkart के अनुसार कितने कुछ इस प्रकार है.

Realme 13 Pro 5G Price

8GB RAM + 128GB26,999
8GB RAM + 256GB34,999
12GB RAM + 512GB36,999

Realme 13 Pro 5G Display

इस सीरीज के स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें यूजर को 6.7 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ यानी फुल एचडी प्लस रेजलूशन को सपोर्ट करता है. इसमें डिस्प्ले का रेजलूशन 2412 x 1080 पिक्सल है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93% तक है. फोन के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं. साथ ही, डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक की है. इस मिड बजट फोन के डिस्प्ले के एक्सपीरियंस की बात करें तो आपको इसमें अच्छी क्वालिटी की व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलती है.

Realme 13 Pro 5G,
Realme 13 Pro 5G Smartphone,
Realme 13 Pro 5G mobile,
Realme 13 Pro 5G Review,
Realme 13 Pro 5G series,
Realme 13 Pro 5G price,
Realme 13 Pro 5G specs,
Realme 13 Pro 5G user experience,
Realme 13 Pro 5G rating,
Realme 13 Pro 5G camera,

इस फ़ोन की डिस्प्ले पर विडियो एक्सपीरियंस काफी क्लियर है कलर उभर के सामने आते है और डिस्प्ले काफी ब्राईट दिखाई देती है. गेमिंग के दौरान भी आप इसमें हाई डिफिनिशन ग्राफिक्स एक्सपीरियंस कर पाएंगे. आउटडोर में फ़ोन को यूज़ करने पर स्क्रीन ब्राईट दिखाई देती है जिसकी मदद से आप डिस्प्ले पर लिखे शब्द आसानी से देख और पढ़ पाएंगे. Realme ने अपने इस Smartphone में अच्छी क्वालिटी के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है.

यह भी पढ़े:-

Jio का 4G Phone मिल रहा मात्र 1799 रुपये में

5जी नेटवर्क की स्पीड कैसे बढ़ाये?

Realme 13 Pro 5G Performance

रियलमी के इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. इस प्रोसेसर में न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट यानी NPU दी गई है, जो AI इनेबल्ड फीचर्स के लिए जरूरी होती है . इस मिड बजट फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो हमें यह डेली यूज के लिए अच्छी परफॉर्मेंस वाला फोन लगा है. इस फोन में आप कितने भी ऐप्स क्यों न ओपन कर लें, इसमें हैंग होने की दिक्कत नहीं आती है.

गेमिंग एक्सपीरियंस के लिहाज से “रियलमी 13 प्रो 5जी” लैग या स्लो नही होता है जिससे यह फ़ोन एक कदम और अच्छे परफॉर्मेंस के साथ लोगो की पसंद बन जाता है. हालांकि, हाई ग्राफिक्स वाले गेम को अगर आप 30-40 मिनट से ज्यादा देर तक खेलते हैं, तो इसका बैक पैनल थोड़ा गर्म हो जाएगा.

Realme 13 Pro 5G,
Realme 13 Pro 5G Smartphone,
Realme 13 Pro 5G mobile,
Realme 13 Pro 5G Review,
Realme 13 Pro 5G series,
Realme 13 Pro 5G price,
Realme 13 Pro 5G specs,
Realme 13 Pro 5G user experience,
Realme 13 Pro 5G rating,
Realme 13 Pro 5G camera,

अगर आपका कंटेंट क्रिएटर है तो भी यह फ़ोन आपके लिए एक अच्छा सौदा हो सकता है क्योकि गेमिंग के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग, कॉल ब्लॉकिंग जैसे फीचर्स इस फ़ोन में मिलते हैं. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्वीच करते समय भी फोन लैग नहीं होता है. ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो मिड बजट में यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Realme 13 Pro 5G Battery

बैटरी केपेसिटी की बात करे तो यह फ़ोन 5,200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. फ़ोन 45W का सुपरफ़ास्ट चार्जर सपोर्ट मिलता है जो फ़ोन को काफी चार्ज कर देता है. इस फोन को 0 से फुल चार्ज होने में महज 30 से 35 मिनट का ही समय लगता है. “रियलमी 13 प्रो 5जी” के बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन को एक बार फुल चार्ज करके आप डेढ़ दिन तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन के साथ आपको पावरबैंक रखने की जरूरत नहीं होती है.

यह भी पढ़े:-

LinkedIn पर आरहा है Instagram Reels जैसा फीचर, ये होंगे खाश फीचर

7 तरीको से होती है WhatsApp पर धोखाधड़ी, मत करे ये गलती

Realme 13 Pro 5G Camera

Realme 13 Pro 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा. रियलमी के इस मिड बजट फोन में अच्छा कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके प्राइमरी कैमरे की बात करें तो इसमें Sony LYT-600 OIS सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन के कैमरा ऐप में आपको अलग-अलग कैमरा मोड्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.

Realme 13 Pro 5G का OS

रियलमी के इस शानदार फ़ोन में आपको Android 14 पर बेस्ड Relame UI 5.0 मिलता है. यह मोटोरोला की तरह स्टॉक एंड्रॉइड ऐप्स नहीं देता है. इस फ़ोन में आपको पहले से ही कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए जाते है, जिन्हें आप अपनी सुविधा अनुसार अनइंस्टॉल कर भी सकते है. कंपनी का यह ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने में यूजर फ्रेंडली तो है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *