Google Search Tips: आज कल हम अपनी लाइफ में इतने व्यस्त की हमे अगर किसी चीज के बारे में पता करना हो तो हम किसी व्यक्ति से राय लेने की जगह आज सीधे गूगल सर्च करते है. और हमे जानकारी मिल भी जाती है. लेकिन कई बार हम कुछ ऐसी चीजे सर्च कर लेते जो हमे सर्च नहीं करना चाहिए.
Top 5 Google Search Tips 2024
तो दोस्तों ट्रिक्स स्पॉट के इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने वाले है की गूगल सर्च करने से पहले हमे क्या सर्च करना चाहिए और क्या सर्च नहीं करना चाहिए है. जिससे आप बाद में किसी मुसीबत में न फसे. आज हम आपको 5 गूगल सर्च टिप्स बताएँगे जिसे हमेशा आपको इन्टरनेट पर कुछ सर्च करने से पहले धियान रखना चाहिए,
PM Vishwakarma Yojana 2024 – पीएम विश्वकर्मा योजना 1 लाख का मिलेगा LOAN आवेदन शुरू
5 Things You Can’t Search on Google
लोग सोचते हैं कि अगर वो गूगल पर कुछ भी सर्च करेंगे तो किसी को पता नहीं चलेगा और ना ही वो पकड़े जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. गूगल पर कोई भी ऐसा काम नहीं किया जा सकता, जो नियमों का उल्लंघन करता हो. गूगल ने अनैतिक या गैर-कानूनी चीजें सर्च करने पर बैन लगा रखा है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको गूगल से बैन किया जा सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से टॉपिक्स हैं, जो आप गूगल पर सर्च नहीं कर सकते.
Google Search Tips 2024
गैरकानूनी सामग्री (illegal Content): अगर आप गूगल (Google) पर कुछ भी ऐसा सर्च (Search) करते हो, जो गैरकानूनी है, तो आपको कंपनी की तरफ से बैन किया जा सकता है. इसमें कई तरह के टॉपिक्स शामिल हैं. जैसे- बच्चों से जुड़ा अश्लील कंटेट, हिंसा को बढ़ावा देने वाली वीडियो और फोटोज, हेट कंटेट, अपराधिक गतिविधिया आदि.
फ्रॉड की साजिश करना (Fraud Conspiracy): अगर कोई शख्स किसी धोखाधड़ी में शामिल होता है तो इसकी भी इजाजत गूगल सर्च (Google Search) नहीं देता. उदाहरण के तौर पर आप फिशिंग और फेक रिव्यू को ले सकते हैं. और आज कल ऐसा कई सारी शोपिंग वेबसाइट पर आये दिन देखने को मिलता रखा है. और यही काम YouTube, Instagram, Facebook, Twitter X, जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर व्यूज, लाइक्स, फोल्लोवेर्स, कॉमेंनस बढ़ाने में भी हो रहा है.
स्पेम कंटेट (Spam Content): गूगल स्पैम कंटेट को परमिशन नहीं देता है. जैसे कि अनचाहे ईमेल या कमेंट आप अगर किसी को भेजते हैं तो गूगल ये किसी भी शर्त में बर्दाश्त नहीं करेगा और आपको सीधा-सीधा बैन कर देगा.
मैलवेयर (Malware): इसके अलावा गूगल मैलवेयर की इजाजत भी नहीं देता है. यदि आप मैलवेयर डाउनलोड करते हैं या फिर कुछ ऐसा करते हैं तो आप बैन किए जा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर किस सारे लोग गूगल सर्च करते है Paid Apps को फ्री में कैसे डाउनलोड करे. और यह गैरक़ानूनी काम है लेकिन फिर लोग इसे करते है.
पॉलिसी का उल्लंघन (Policy Violation): अगर कोई गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन करता है, उसे भी बैन किया जा सकता है. इसमें भी कई चीजें शामिल हैं, जैसे- गलत भाषा, जातिगत, धर्म, महिला, बच्चे पर गलत टिप्पणी वगैरह.
तो हमे उम्मीद है की गूगल सर्च करने से पहले हमारे द्वारा दी गयी Top 5 Google Search Tips 2024 को आप हमेशा धियान रखेंगे. ताकि आप किसी मुसीबत में न पड़े. नीचे दिए आर्टिकल भी आपके लिए काम के कृपया धियान पूर्वक इन्हें भी पढ़े.
Also Read:-
Realme Narzo 70 Pro 5G launched in India, know features and price