देश बदल रहा है अगर यह देखना है तो इसका सबसे बड़ा उदहारण है देश में बढ़ता “डिजिटल पेमेंट”. आज कल लोगो ने जैब में कैश रखना लगभग बहुत कम कर दिया है। दैनिक दिनचर्या में 1 रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक का पेमेंट लोग गूगल पे और फ़ोन पे के माध्यम से कर रहे है। UPI Transaction का यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बड़े ही जा रहा है और इसी ट्रांजेक्सन की आड़ में हो रहे बड़े UPI Autopay Fraud.
UPI Full Form
UPI का पूरा नाम है Unified Payment Interface. यह एक ऐसी सुविधा है, जिसकी मदद से आप बैंक टू बैंक एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में पैसे भेज सकते है। इस सिस्टम से तुरंत पेमेंट दो पक्षों में बड़ी सरतला से हो जाता है।
UPI ID क्या होती है और कैसे काम करती है?
यूपीआई आईडी सीधे आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है। इस आईडी की मदद से आप आसानी से पैसे भेज भी सकते है और प्राप्त भी कर सकते है। UPI ID से पैसे की आदान प्रदान के लिए आपकोअपना खाता नंबर या अन्य जानकारी शेयर करने की ज़रूरत नहीं होती है।
पेमेंट की सेवा देने वाले बैंकों के ज़रिए आपका UPI आईडी बनाया जाता है, जैसे कि:
- SBI
- HDFC
- Axis
- ICICI
UPI आईडी कितनी हो सकती हैं?
अपने बैंक खाते में, ज़्यादा से ज़्यादा चार UPI आईडी जोड़े जा सकते हैं. एक बैंक खाते के लिए, कई UPI आईडी जोड़े जा सकते हैं. इससे, पैसे चुकाने में होने वाली देरी या पेमेंट न होने जैसी समस्याएं कम करने में मदद मिलती है. साथ ही, इन्हें Payment Apps सुरक्षित रखते है.
फोनपे से पैसे कैसे भेजे? – Phonepay Download
7 तरीको से होती है WhatsApp पर धोखाधड़ी, मत करे ये गलती
UPI Autopay Fraud क्या है?
यूपीआई ऑटोपे क्या है? यह एक सीधे और सरल सिद्धांत पर काम करता है। जिसमे यूपीआई यूजर्स यानि आपको एक लिंक भेजी जाती है जो दिखती तो ओरिजिनल की तरह है। लेकिन वो होती फ्रॉड है। आपको यकीन दिलाया जाता है यह लिंक ओरिजिनल है। जो कई तरह की हो सकती है जैसे की – फिशिंग स्कैम, फेक एप्स, फेक रिवार्ड्स, लॉटरी स्कैम, सिम स्वेपिंग, फ्री रिचार्ज, कैशबेक आदि।
स्कैमर ऐसी लिंक भेजता है जो ओरिजिनल लगती और आप उस लिंक पर क्लिक कर देते है। आप अनजाने में UPI कलेक्ट मनी या ऑटोपे रिक्वेस्ट को मंजूरी दे देते हैं। जिस कारण आपके बैंक अकाउंट से थोडा थोडा पैसा कटता रहता है। कई बार तो देखा गया है की जैसे ही आप रिक्वेस्ट को एक्स्पेट करते है आपके बैंक अकाउंट सारे पैसे निकाल लिए जाते है। ऐसा इस लिए होता है आप रियल रिक्वेस्ट (Real Request) और धोखाधड़ी वाले रिक्वेस्ट के बीच अंतर नहीं समझ पाते हैं।
आपकी जानकरी के लिए बता दे की ऑटोपे रिक्वेस्ट एक लीगल सुविधा है, लेकिन इन रिक्वेस्ट को जेनरेट करने वाला व्यक्ति फ्रॉड हो सकता है। उदाहरण – मान लीजिये आपने कोई किसी ऐप का एक महीने का सब्सक्रिप्शन लिया है। और अगले महीने फिर से आपको उसकी ऐप के लिए पेमेंट करना है। तो ठीक उसी दिन आपके पास एक मैसेज में रिक्वेस्ट लिंक आती है जिस पर क्लिक करने के बाद सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट पर क्लिक करने का ऑप्शन आता है। आप उस पेमेंट को पूरा करने के लिए अपने UPI PIN टाइप कर पेमेंट कर देते है।
लेकिन जो लिंक आपके पास मैसेज में आई थी वह रियल होता ही नहीं है। यह फ्रॉड द्वारा उसके ऐप खाते से शुरू किया गया एक वास्तविक UPI ऑटोपे रिक्वेस्ट होता है। इसलिए, अगर आप गलती से इस रिक्वेस्ट को यह सोचकर मंजूरी दे देते हैं कि यह आपकी अपनी सब्सक्रिप्शन के लिए लिंक आई है, तो आप फ्रॉड के उस ऐप के सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे का भुगतान करेंगे। और आपके खाते से सारे पैसे काट लिए जायेंगे।
UPI फ्रॉड करना आसान क्योकि..
UPI ID को ज्यादातर मोबाइल नंबर और UPI प्रदाता का एक्सटेंशन होता है। इसका फायदा घोटालेबाज खूब करते हैं। मोबाइल नंबर और विवरण आसान लक्ष्य होते हैं क्योंकि फोन नंबर अक्सर ई-शॉपिंग, रेस्तरां, मॉल, पार्किंग स्थल आदि स्थानों पर शेयर किए जाते हैं। इसके चलते फ्रॉड के लिए UPI ID को क्रैक कर फर्जीवाड़ा करना आसान हो जाता है।
UPI Autopay Fraud से कैसे बचे?
- अपने बैंक खाते को सीधे UPI ID से जोड़ने बचे.
- यूपीआई आईडी मोबाइल नंबर की जगह अपने नाम से रखे.
- पेमेंट करने लिए वॉलेट का उपयोग करे यह ज्यादा सुरक्षित होता है.
- किसी भी अनजान लिंक को ओपन न करे.
- गूगलपे और फ़ोनपे आये Notification को बिना जाने ओपन न करे.
- पैसे कमाने वाली फ्रॉड ऐप में पेमेंट करने डिपाजिट और विथड्रा करने से बचे.
- फ़ोन पर पिन, पासवर्ड, OTP न बताये क्योकि बैंक किसी भी ग्राहक से पिन, पासवर्ड, OTP आदि नहीं मांगता है.
- UPI के जरिए होने वाले फ्रॉड से सावधान रहने के लिए किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोन, मैसेज या ई-मेल को ओपन ना करें.
- WhatsApp पर भी आज कल अनजान लिंक और ऐप्स की लिंक भेजी जाती है ऐसी लिंक पर क्लिक करने से बचे.
- बैंक KYC अपडेट, प्राइज मनी, डिलीवरी, कुरियर आदि के नाम पर आने वाले कॉल्स या मैसेज को इग्नोर करें.
5जी नेटवर्क की स्पीड कैसे बढ़ाये?
Top 5 Google Search Tips 2024: अब यह सर्च करना भारी पड़ेगा
Unified Payment Interface
ज़्यादा से ज़्यादा चार UPI आईडी एक बैंक खाते से लिंक हो सकती है.