भारतीय बाजार में वैसे तो आये दिन कई सारी स्मार्टफोन कंपनिया नए-नए फ़ोन लॉन्च करती रहती है. लेकिन विवो एक मात्र ऐसी कंपनी है जो पहली बार भारतीय बाजार अपना पहला फोल्डिंग फोन लॉन्च करने जा रही है. Vivo Company ने बहुत पहले ही ऐलान कर दिया था की भारत में वे अपना फोल्डिंग फोन Vivo X Fold 3 Pro लॉन्च करेंगे.
इससे पहले कंपनी ने दो अन्य फोल्डिंग फोन्स को लॉन्च किया है, लेकिन कोई भी भारत नहीं आया. लेकिन अब Vivo ने अपने अपकमिंग फोल्डिंग फोन की इंडिया लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. Vivo X Fold 3 Pro Smartphone अगले महीने लॉन्च होगा. इसका सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 5 और OnePlus Open से होगा. आइए ट्रिक्स स्पॉट के साथ इस आर्टिकल में विस्तार से जाने क्या-क्या मिलेगा इस नए फ़ोन में.
Vivo X Fold 3 Pro Launch Date
विवो ने यह कन्फर्म कर दिया है की उपकोमिंग “न्यू समार्टफ़ोन विवो एक्स फोल्ड 3 प्रो” भारत में आगले ही महीने यानी 6 जून को लॉन्च कर दिया जायेगा. कंपनी ने इसके डिजाइन, ज्यादा दैर तक चलने वाली बैटरी और फीचर्स के बारे हाईलाइट किया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मार्च के महीने में चीन में लॉन्च कर दिया था.
यह भी पढ़े : Infinix GT 20 Pro Launched : New 5G Gaming Smartphone
विवो कॉम्पीटिशन दे वाली सभी कंपनियों को एक बड़ा झटका देने वाला है ताकि फोल्डिंग फ़ोन ऐरा में अपनी अलग जगह बना सके. विवो एक्स फोल्ड 3 प्रो आपको दमदार डिस्प्ले, कार्बन फाइबर हिंज और दूसरे फीचर्स मिलेंगे. ब्रांड ने इसका एक टीजर भी पेश किया है, जिसमें फोन का डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल साफ देखा जा सकता है.
Vivo X Fold 3 Pro Specifications
Model | Vivo X Fold 3 Pro |
Display | 8.03-inch (2200×2480) |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 |
Front Camera | 32MP + 32MP |
Rear Camera | 50MP + 64MP + 50MP |
RAM | 16GB |
Storage | 512GB |
Battery Capacity | 5700mAh |
OS | Android 14 |
Official Website | https://www.vivo.com/in |
Vivo X Fold 3 Pro Features
बात करे चीन लॉन्च हुए वर्जन की तो “विवो एक्स फोल्ड 3 प्रो” में 8.03-inch का LTPO AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा. वहीं कवर स्क्रीन पर 6.53-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती हैं.
फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. डिवाइस Android 14 के साथ चीन में लॉन्च हुआ है. इसमें 50MP + 64MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दोनों ही स्क्रीन पर मिलता है.
यह भी पढ़े : Motorola ने भारत में लॉन्च किया Moto G64 5G, कम Price बेहतर Feature
डिवाइस को पावर देने के लिए 5700mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके अलावा फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है. स्मार्टफोन डुअल स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. उम्मीद है कि कंपनी इन्हीं फीचर्स के साथ फोन को भारत में लॉन्च करेगी.
Vivo X Fold 3 Pro Review
यह भी पढ़े : Realme P1 5G and P1 5G Pro Launched in India with Low Price
यह भी पढ़े : Samsung Galaxy M55 5G और M15 5G Launch जाने कम कीमत, फीचर
I like this website very much, Its a really nice spot to read and receive
information.