WhatsApp Delete Message Read : अगर आपको व्हाट्सएप कोई व्यक्ति मेसेज भेजता है और आप उस मैसेज को देखे, उससे पहले सामने वाला व्यक्ति उस मैसेज को डिलीट कर देता है। तो ऐसे में आप सोच में पड़ जाते ही सामने वाले यक्ति ने क्या मैसेज किया होगा। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि व्हाट्सएप का एक नया अपडेट आचूका है। जिसकी मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को भी बड़ी आसानी से दौबारा रीड कर पाएंगे।
पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर आया नया फीचर। जंहा जोड़े गए है हमारी सुविधा के लिए एक से बढ़कर एक फीचर। जैसे की एक फीचर ऊपर हमने आपको बताया। WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhe हालांकि यह फीचर अभी-अभी जोड़ा गया है यूजर्स के एक्सपीरियंस के अनुसार अन्यथा आप पहले इस फिचर्स का लाभ नहीं ले सकते थे।
यह भी पढ़े : WhatsApp Auto Update Settings – अब सब होगा अपने आप
WhatsApp Delete Message Read
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग ऐप ने अपने ‘Delete for me’ फीचर में एक बड़ा बदलाव किया है और इसकी जानकारी यूजर्स को दे रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स के पास कोई मेसेज डिलीट करने के बाद तय वक्त में उसे वापस लाने का विकल्प मिलेगा और स्क्रीन पर एक Undo बटन दिखाया जाएगा। जैसे ही यूजर को एहसास हो कि उसने गलती से कुछ डिलीट कर दिया, वह Undo पर टैप कर सकता है।
ऐसे काम करता है नया Undo फीचर – WhatsApp Delete Message Read
- जब आप कोई मेसेज डिलीट करते हैं, तो स्क्रीन के नीचे एक ‘Undo’ बटन दिखाई देगा।
- अगले 5 सेकंड के अंदर, आप ‘Undo’ बटन पर क्लिक करके मैसेज को वापस ला सकते हैं।
- यह फीचर सभी तरह के मेसेज (टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, वॉयस मैसेज, आदि) के लिए उपलब्ध है।
- ध्यान रहे कि 5 सेकंड के बाद, मेसेज पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा और आप इसे वापस नहीं ला पाएंगे।
यह भी पढ़े : WhatsApp New Update Today 2024: बिना इंटरनेट भेज पाएंगे फाइल्स
वॉट्सऐप का यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है जो अक्सर गलती से मैसेज डिलीट कर देते हैं। यह आपको उन मेसेजेस को वापस लाने का मौका देता है, जिन्हें आपने गलती से ‘Delete for everyone’ के बजाय ‘Delete for me’ कर दिया हो।
आपकी जानकरी के लिए बताते की यह फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. अब आपको यह फीचर कैसे मिलेगा. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में WhatsApp App Latest Version Update करना होगा.
यह भी पढ़े : 7 तरीको से होती है WhatsApp पर धोखाधड़ी, मत करे ये गलती
यह भी पढ़े : Pushpa 2 में Villain होंगे साउथ के यह बड़े सुपर स्टार