दोस्तों अगर आपके पास एक जीमेल आईडी और आपने अनजाने में एक यूट्यूब चैनल बना लिया है जिसे आप रखना नहीं चाहते है. तो आज हम आपको ट्रिक्स स्पॉट के इस आर्टिकल में बताने वाले है की हमेशा के लिए यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे? (YouTube Channel Delete Kaise Kare)
कई बार होता क्या है की हम किसी बड़े YouTuber को अपना खुद का एक चैनल शुरू कर लेते है. लेकिन जैसे व्यूज और सब्सक्राइबर्स बड़े यूट्यूबर बढ़ते है वैसे हमारे नहीं बढ़ बाते. और फिर आख़िरकार हम अपने चैनल पर वीडियोस अपलोड करना बंद कर देते है. और सोचते है की “यूट्यूब चैनल परमानेंटली डिलीट” करदे (YouTube Channel Permanently Delete). लेकिन डिलीट कैसे करे हमे नही पता तो आइये हम आपको बताते है.
How to Delete YouTube Channel – Step by Step
अगर आप यूट्यूब चैनल परमानेंटली डिलीट करना चाहते है पहले एक बात का अच्छी तरह धियान रखले, आपके चैनल पर जितने भी सब्सक्राइबर्स, व्यूज, वीडियोस है सारे हमेशा के लिए मिटा दिए जांयेंगे जिसे आप बाद में कभी रिकवर नहीं कर पाएंगे. तो यह काम सोच समझ कर करे.
YouTube Channel Delete Kaise Kare | यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे?
हमे आपको कुछ स्टेप्स बताये है जिनको फॉलो कर के आप आसानी से चैनल डिलीट कर सकते कुछ ही मिनटों में. सभी स्टेप्स को धियानपूर्वक फॉलो करे.
1. सबसे पहले डेस्कटॉप में अपना YouTube Open करे.
2. अब प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे.
3. यहाँ YouTube Studio पर क्लिक करे.
4. अब यहाँ आप देख पाएंगे YouTube Dashboard ओपन हो जायेगा. यहाँ आपको सेटिंग्स (Settings) पर क्लिक करे.
5. सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद चैनल (Channel) पर क्लिक करे.
6. चैनल्स में जाने के बाद Advanced Settings पर क्लिक करे और स्क्रॉल करे.
7. अब आप Manage YouTube Account पर क्लिक करे.
8. अब आप यहाँ View Advanced Settings पर क्लीक करे.
9. अब आप डिलीट चैनल (Delete Channel) पर क्लिक करे
10. जैसे ही डिलीट चैनल ( Delete Channel) पर क्लिक करेंगे तो आपको गूगल लॉग इन पेज पर भेज देगा. यंहा अपनी जीमेल आईडी टाइप करे और पासवर्ड डालकर आगे बढे. जीमेल आईडी वही डाले जिससे आपका यूट्यूब चैनल ( YouTube Channel) बना हुआ है.
11. अब अप देख पाएंगे यहाँ Remove YouTube Content में दिखाई देगा I want to permanently delete my content के पास एरो पर क्लीक करे.
12. यहाँ आप देख पाएंगे अगर आप यूट्यूब चैनल डिलीट ( YouTube Channel Delete) करते है तो यह सारी आपके द्वारा अपलोड की गयी सारी वीडियोस, सब्सक्राइबर्स आदि सब डिलीट कर दिए जायेंगे. अगर आप फिर भी चैनल डिलीट करना चाहते तो Delete my content पर क्लीक करे.
13. अब एक पॉप विंडो ओपन होगी, यहाँ आपको अपनी वही जीमेल आईडी डाले जिससे आपका चैनल बना है. और फिर Delete my content पर क्लिक करदे. यह आखरी स्टेप पूरा करने के बाद आपका चैनल हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जायेगा.
अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है. > सब्सक्राइब करे.