दोस्तों अगर आप घर बैठे अच्छी कमाई करना चाहते है और साथ में फेम भी कमाना चाहते है. यूट्यूब आपके लिए एक सही प्लेटफार्म है. जंहा आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते है. लेकिन कमाई करने के लिए आपका एक यूट्यूब चैनल होना बहुत जरुरी है. अगर आपको चैनल बनाना नहीं आता है तो आज हम आपको बताएँगे “यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?” (YouTube Channel Kaise Banaye?)
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से?
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना बहुत जरुरी है. इसके बिना आप चैनल नहीं बना सकते. जीमेल अकाउंट यूट्यूब ऐप पर लॉग इन कर ले. तो आये अब हम आपको बताते है की YouTube Channel Kaise Banaye Mobile Se?.
1. सबसे पहले यूट्यूब ऐप को ओपन करे.
2. राईट साइड में नीचे प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे.
3. अब आपकी प्रोफाइल नाम के नीचे लिखा होगा Create a channel
4. तो Create a channel पर क्लिक करे. (How to create a YouTube channel?)
5. अब यहाँ अपने चैनल का नाम (Channel Name) लिखे और हेंडल नाम (Handle Name) लिखे.
6. अब नीचे आपको CREATE CHANNEL पर क्लिक कर देना है.
7. आप देख पायंगे जंहा पहले प्रोफाइल पर आपका नाम दिखाई दे रहा था. वंहा अब चैनल का नाम दिखाई दे रहा है. View channel पर क्लिक कर के आप चैनल को ओपन करके देख भी सकते है.
8. आप देख सकते है आपका यूट्यूब चैनल बन (YouTube Channel Create) चूका है.
9. अब यहाँ Create बटन पर क्लिक कर के आप शोर्ट विडियो (YouTube Shorts Video) और लोगन विडियो (YouTube Long Video) क्रिएट कर सकते है. साथ है कम्युनिटी पोस्ट (Community Post) भी अपलोड कर सकते है.
तो देखा आपने कितनी आसानी से आप YouTube Channel Create कर सकते है. चैनल बनाने के बाद कई सारे Criteria होते जिन्हें आपको पूरा करना होता. जिसके बाद आप यूट्यूब चैनल पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाता है. आये हम आपको बताते है.
अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है. > सब्सक्राइब करे.
YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye?
यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए? इसके लिए आपको सबसे पहले अपने चैनल 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का पब्लिक वाच टाइम पूरा करना होगा. इसी के साथ चैनल पर किसी भी तरह की कोई स्ट्राइक नहीं होना चाहिए. तब जा कर आप यूट्यूब के पार्टनर प्रोगाम को ज्वाइन कर सकते है.
यह सारे मानदंड पुरे हो जाने के बाद आपको गूगल अद्सेंसे अकाउंट (Google AdSense Account) बनाना होगा, फिर अपने चैनल को अद्सेंसे प्रोग्राम के तहत मोनेटाइज करवाना होगा. अद्सेंसे प्रोग्राम में चैनल को सबसे पहले रिव्इयु में भेजना ओगा. जिसमे कम से कम 15 दिन का समय लगता है. सारे Criteria अगर सही ठंग से पुरे किये जा चुके होंगे तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा. और फिर आपकी विडियो पर एड्स आयेंगे जिन से आप पैसे कमा पाएंगे.
Google AdSense Account अगर आपके चैनल को मोनेटाइज (YouTube Channel Monetize) कर देता है. तो उसके बाद गूगल अद्सेंसे पिन आपके घर के पते पर भेजा जाता है. लेकिन इससे पहले अपना कोई एक सरकारी दस्तावेज अद्सेंसे में अपलोड करना पड़ता और अद्सेसे अकाउंट में 10 डॉलर की कमाई करना पड़ती है.
यह सब कुछ पूरा होने पर अद्सेसे पिन घर आता है, और फिर पिन वेरीफाई पर जाकर वेरीफाई करना होता है. अद्सेसे में 6 डिजिट का पिन आता है. सब कुछ पूरा हो जाने के बाद आपको अद्सेंसे अकाउंट में 100 डॉलर की कमाई करना होती है. उसके बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है.
यहाँ नीचे आप देख सकते है अद्सेंस पिन अप्लाई करने से लेकर उसे वेरीफाई करने तक पूरा प्रोसेस आपको हमे विडियो में बताया है.
How to earn money from YouTube channel?
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने में मदद करेगी यह पोस्ट.