Paytm Ban RBI: बैन हो रही है Paytm Payment Bank?

Paytm Payment Bank will be banned for continuously violating RBI rules and not following compliance standards.

Paytm Ban RBI: वैसे तो सबसे पहले ही ऑनलाइन पेमेंट करने वाली ऐप की बात की जाए तो सबसे पहला नाम पेटीएम (Paytm) का आता है और फिर इसके बाद Phonepay, Google Pay, PayZapp जैसे कई और ऐप बाजार में आई.

हालाकि ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) सफ़र इतना आसन नहीं रहा है. आये दिन कई सारे मुसीबतों से घिरता नजर आता रहता है. और इस बार ऐसा ही हुआ RBI Paytm App Ban करने जा रही है. आये पूरा माजरा क्या है ट्रिक्स स्पॉट (Tricks Spot) के इस आर्टिकल में समझे.

paytm ban, paytm payment bank ban, paytm payments bank, paytm news, paytm, rbi paytm ban, paytm banned, paytm ban news, paytm news today, paytm news update, paytm latest news, paytm news in hindi,

Paytm Payment Bank Ban News

तो सबसे पहले तो आपको बतादे Paytm App Ban नहीं हो रही है. लेकिन आरबीआई ने तत्काल प्रभाव से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है. आरबीआई ने 31 जनवरी 2024 को यह आदेश जारी किया है. साथ ही आरबीआई ने कंपनी को यह आदेश भी दिया है कि 29 फरवरी के बाद मौजूदा ग्राहकों के भी अकाउंट में अमाउंट ऐड करने पर रोक लगा दी जाए.

जोरदार खबर – iPhone 15 में आया कमाल का फीचर

केंद्रीय बैंक ने कहा है एक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और उसके बाद कंपाइलेशन वैलिडेशन रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी ने लगातार अनुपालन मानकों की अवहेलना की है. साथ ही पेटीएम बैंक्स (Paytm Banks) से संबंधित कई और कमियां सामने आई हैं जिसकी वजह भविष्य में इनके खिलाफ और जरूरी एक्शन लिये जाएंगे.

paytm ban, paytm payment bank ban, paytm payments bank, paytm news, paytm, rbi paytm ban, paytm banned, paytm ban news, paytm news today, paytm news update, paytm latest news, paytm news in hindi,

Paytm News: ग्राहकों का क्या होगा? क्या ग्राहकों पैसा डूबेगा?

हालांकि, आरबीआई (RBI) ने यह भी कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) के जो मौजूदा ग्राहक हैं वह अपने अभी के अमाउंट का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं.

चाहें वह पैसा सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल या फि कॉमन मोबिलिटी कार्ड में हो (Savings Account, Current Account, Prepaid Instrument, Fastag, National or FI Common Mobility Card), उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पर तारीख की कोई पाबंदी नहीं है. आपके खाते में अभी जितना पैसा है उसे आप आगे अपनी इच्छानुसार किसी भी तिथि तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

काम की खबर – इन 7 तरीको से होती है WhatsApp पर धोखाधड़ी, मत करो ये गलती

29 फरवरी के बाद सब बंद – Paytm

आरबीआई ने कहा है कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम ग्राहक अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट, फास्टैग व नेशनल मोबिलिटी कार्ड्स में पैसा नहीं डाल पाएंगे. हालांकि, ब्याज, कैशबैक और रिफंड उनके अकाउंट में आ सकते हैं.

आरबीआई (RBI) ने कहा है कि 29 फरवरी के बाद कोई भी बैंकिंग सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) द्वारा नहीं दी जाएगी. केंद्रीय बैंक ने वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेज और पेटीएम पेमेंट्स सर्विस लिमिटेड की नोडल सेवाएं भी जल्द से जल्द बंद करने को कहा है.

यह सिर्फ आपे लिए : यहाँ जाने सिनेमाजगत से जुडी हर खबर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *