WhatsApp New Update Today 2024: बिना इंटरनेट भेज पाएंगे फाइल्स

WhatsApp New Update Today 2024: बिना इंटरनेट भेज पाएंगे फाइल्स | WhatsApp New Feature | WhatsApp Beta New Update | Tech News Today 2024

वॉट्सऐप अब हमारे दैनिक जीवन इतना ज्यादा काम का ऐप बन चूका है जो हमारे कई सारे काम चुटकियों में कर देता है. जैसे पैसे भेजना, फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट और कॉन्टैक्ट भेजना. और भी कई सारे काम अब WhatsApp की मदद से करना बहुत आसन है. पहले हमे इन सभी कामो के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल या फिर ईमेल का सहारा लेना पड़ता था. हालांकि वॉट्सऐप में भी यह काम बिना इन्टरनेट के नही हो पता है. मतलब वॉट्सऐप चलाने के लिए इंटरनेट जरूरी है. लेकिन अब बहुत जल्द WhatsApp New Update आने वाला है जिससे यह सारे काम बिना इन्टरनेट के भी आसानी से हो जायेगा.

यह खबर जोरदार : Motorola ने भारत में लॉन्च किया Moto G64 5G, कम Price बेहतर Feature

WhatsApp New Update Today 2024: बिना इंटरनेट भेज पाएंगे फाइल्स

सूत्रों से पता चला है की WhatsApp New feature पर काम कर रहा है जिसकी मदद से WhatsApp Users बिना इन्टरनेट की मदद से ही किसी भी फाइल को शेयर कर पाएंगे. यानि बिना इन्टरनेट के भी वॉट्सऐप अब चेलगा? हाल ही में लीक हुई एक खबर से पता चला है कि वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप लोगों को फोटो, वीडियो, म्यूज़िक और डॉक्यूमेंट्स को ऑफलाइन शेयर करने की सुविधा पर काम कर रहा है.

WABetaInfo ने बताया है कि वॉट्सऐप इस फीचर पर तेजी से काम कर रहा है ताकि यूज़र्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के अलग-अलग तरह की फाइलें शेयर कर सकें. बताया गया कि शेयर की गई फाइल भी एन्क्रिप्ट की जाएंगी, जिससे कोई भी उनके साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा.

whatsapp update,
whatsapp new update,
whatsapp new update today,
whatsapp new update 2024,
whatsapp new faeture,
whatsapp beta app,
new update,
whatsapp beta download,
whatsapp update 2024,
whatsapp business,
whatsapp business new update,
whatsapp business new update 2024,
whatsapp business new update today,
whatsapp new features,
whatsapp new feature update,
whatsapp new update ai,
whatsapp new update in hindi,
whatsapp,
whatsapp download,
whatsapp business download,
whatsapp app,
whatsapp latest news,
whatsapp latest news today,
whatsapp latest news update,
whatsapp latest news in india,
whatsapp new news,

एंड्रॉयड के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा (WhatsApp Beta) से लीक हुए स्क्रीनशॉट में ये दिखाया गया है कि WhatsApp New Feature को काम करने के लिए किन परमिशन की जरूरत पड़ेगी. इसमें एक जरूरी ऑप्शन ये होगा कि इसमें आस-पास के फोन ढूंढना होगा है जो इस ऑफलाइन फाइल-शेयरिंग फीचर्स का भी सपोर्ट करते हैं.

WhatsApp New Feature

यह एंड्रॉयड पर एक स्टैंडर्ड सिस्टम परमिशन है जो ऐप्स को लोकल फाइल-शेयरिंग के लिए ब्लूटूथ के माध्यम से आस-पास के डिवाइस को स्कैन करने देती है. हालांकि, अगर यूज़र्स चाहें तो उनके पास इस एक्सेस को बंद करने का ऑप्शन भी होगा.

आस-पास के डिवाइस की सर्च करने के अलावा, वॉट्सऐप को आपके फोन पर सिस्टम फाइलों और फोटो गैलरी तक पहुंचने की भी परमिशन देने की भी जरूरत होगी. साथ ही ऐप को ये चेक करने के लिए लोकेशन की अनुमति भी देने की जरूरत होगी.

इन परमिशन के बावजूद, वॉट्सऐप फोन नंबरों को छिपा देगा और शेयर की गई फाइलों को एन्क्रिप्ट करेगा, जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि शेयर करने का प्रोसेस सेफ है. और इस तरह आप बिना इन्टरनेट के वॉट्सऐप पर फाइल शेयर कर पाएंगे.

यह भी पढ़े : 5जी नेटवर्क की स्पीड कैसे बढ़ाये?

यह भी पढ़े : Shaitaan Movie OTT Release Date – इस दिन यहाँ होगी रिलीज़ फिल्म “शैतान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *